रायपुर 08 दिसंबर 2022
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू, विधानसभा रोड रायपुर में 12 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार हेतु प्रोत्साहित करना है। योजनांतर्गत आयोजित किये जाने वाले अप्रेन्टिसशीप मेला में पोर्टल Www.apprenticeship.gov.in पर अधिक से अधिक उद्योग और प्रतिष्ठानो का पंजीयन किया जा सकता है। आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी को रोजगार का अवसर मिल सकेगा। मेले में जिले के समस्त उद्योग, प्रतिष्ठान अप्रेन्टिसशीप, प्लेसमेन्ट रखने हेतु सम्मिलित हो सकते है। इस मेले में आई.टी.आई. उत्तीर्ण युवा भाग ले सकते है। अप्रेन्टिसशीप प्रशिक्षण हेतु इच्छुक उम्मीदवार समस्त दस्तावेज के साथ 12 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से संस्था में उपस्थित हो सकते है। अप्रेन्टिसशीप मेला के दौरान प्रशिक्षणार्थी तथा उद्योग, प्रतिष्ठान का पोर्टल में स्पार्ट पंजीयन की सुविधा आई.टी.आई. कैम्पस में रहेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रशिक्षणार्थी आई टी आई सड्डु, रायपुर मे कार्यालयीन समय पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।
Author Profile
![ABHIJEET PANDEY](https://chhattishgarhrakhvar.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20220609_012225-150x150.jpg)
Latest entries
छत्तीसगढ़2025.02.02भाजपा कि हैट्रिक जीत निश्चित है : कौशिक
जांजगीर चापा2025.02.01विभा डमरू मनहर ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र
उप मुख्यमंत्री2025.02.01केंद्रीय बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाला – विजय शर्मा
छत्तीसगढ़2025.02.01आयकर में छूट इंडियन इकोनामी के लिए गेम चेंजर -हर्षिता पाण्डे