रायपुर
आम आदमी पार्टी के राजधानी रायपुर के प्रत्याशी डॉ शुभांगी तिवारी आज नगर देवी श्री राजराजेश्वरी महामाया माता मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त कर चुनाव प्रचार के मैदान में कूद पड़ी है। आप पार्टी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि आज शुभांगी सपरिवार माता श्रीमती अंजू तिवारी, पिता श्री चंद्रशेखर तिवारी, प्रदेश प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय,
प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रदेश संयुक्त सचिव एम एम हैदरी, लोकसभा अध्यक्ष अजीम खान, संतोष कुशवाहा, सागर क्षीरसागर, वीरेंद्र पवार, थानेश्वर बिसेन, भावेश शुक्ला, क्रांति कुमार अग्रवालआदि के साथ मंदिर में आरती पूजा में शामिल होकर मां भगवती से आशीर्वाद प्राप्त की है। उन्होंने अपना प्रचार पुरानी बस्ती क्षेत्र से प्रारंभ, करते हुए देर रात कोटा, सुंदर नगर क्षेत्र में अपना प्रचार की। उन्होंने सभी 22 पार्षदों के भी विजयश्री की प्रार्थना मां भगवती से की है।
Author Profile

Latest entries
बेलतरा2025.03.03विधायक सुशांत ने उद्योगों के प्रदूषण,कृषि अनुदान, उद्यान विभाग को फंडिग और रजिस्ट्री को लेकर पूछे सवाल
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष2025.03.03शक्ति को गति देने वाला बजट – धरमलाल कौशिक
महिला आयोग पूर्व अध्यक्ष2025.03.03महिलाओं को भरोसा और प्रदेश को गति देने वाला बजट :हर्षिता पांडेय
जांजगीर चापा2025.03.03ग्राम पंचायत कोसला के सरपंच व पंचों ने किया पदभार ग्रहण