मस्तुरी/बिलासपुर
08/12/2022
मस्तूरी विधायक द्वारा गुरुवार को मस्तूरी क्षेत्र के लिमतरा में लाखों की लागत से बनने वाली सीसी रोड का लोकार्पण किया बता दें कि मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी द्वारा लगातार मस्तूरी क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है इसी तारतम्य में गुरुवार को उपनेता प्रतिपक्ष व मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी द्वारा लिमतरा अनुसूचित जाति विकास मद से लिमतरा में हरदेव लाल मंदिर से श्मशान घाट पहुंच मार्ग तक जाने वाली सीसी रोड सड़क का भूमि पूजन किया ज्ञात हो कि लंबे समय से ग्रामीण इस सड़क की मांग कर रहे थे जिसकी स्वीकृति के लिए मस्तूरी विधायक ने शासन से सड़क स्वीकृत करने की मांग की थी जो शासन स्तर पर स्वीकृत जिसपर विधायक बांधी ने
लिमतरा मतवारी पारा लिए सांस्कृतिक मंच साथ ही लिमतरा खपरी हेतु एक अन्य सीसी रोड की घोषणा की
![](http://chhattishgarhrakhvar.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221208-WA0021.jpg)
ग्रामीणों ने जताया आभार
गुरुवार को लिमतरा पहुंचे मस्तूरी विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी के प्रति लिमतरा वासियों ने आभार प्रकट किया ग्रामीण कहा कि हमारे द्वारा लंबे समय से सड़क की मांग की जा रही थी जिसे आज मस्तूरी विधायक द्वारा पूर्ण किया गया
![](http://chhattishgarhrakhvar.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221208-WA0020.jpg)
इनकी रही उपस्थिति
आज गुरुवार को लिमतरा में सीसी रोड भूमि पूजन के दौरान मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी समेत मस्तूरी जनपद अध्यक्ष रामनारायण राठौर जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह, लखन टंडन,सरपंच प्रेमचंद बंजारे पूर्व सरपंच भुनेश्वर पटेल, सहित गण्यमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Author Profile
![ABHIJEET PANDEY](https://chhattishgarhrakhvar.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20220609_012225-150x150.jpg)
Latest entries
छत्तीसगढ़2025.02.02भाजपा कि हैट्रिक जीत निश्चित है : कौशिक
जांजगीर चापा2025.02.01विभा डमरू मनहर ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र
उप मुख्यमंत्री2025.02.01केंद्रीय बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाला – विजय शर्मा
छत्तीसगढ़2025.02.01आयकर में छूट इंडियन इकोनामी के लिए गेम चेंजर -हर्षिता पाण्डे