रायपुर –
आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की रायपुर निवासी सहयोगी बहनों ने सुंदर नगर स्थित प्रशामक देख रेख गृह में मकर संक्रांति उत्सव मनाया.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत यहाँ निवास करने वाले सभी बुजुर्गों को भोजन में तिल गुड के लड्डू सहित उनके खाने योग्य अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. बुजुर्गों के खाने योग्य तिल के पीसे हुए लड्डू संगठन सहयोगियों द्वारा खासकर निर्मित किये गये थे.
संगठन सहयोगियों को अपने बीच पाकर सभी बुजुर्ग बहुत अधिक प्रसन्न हुये तथा उन्होंने सभी को आशीर्वाद भी दिया.
संगठन की प्रदेश सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता द्वय श्रीमती अर्चना दीवान एवं डा.श्रीमती आरती उपाध्याय जी बताया कि इस प्रकार का कार्यों का मूल संगठनात्मक उद्देश्य खुशी एवं उत्सवों के अवसरों को घर के बुजुर्गों सहित देख रेख गृह या वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों के साथ मिलकर मनाना.
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पं.विवेक दुबे एवं समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् की प्रांत प्रमुख श्रीमती प्रमिला तिवारी, रायपुर जिला संयोजक श्रीमती अमिता मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी शर्मा, शहर अध्यक्ष श्रीमती स्वाति मिश्रा सहित रायपुर शहर निवासी संगठन सहयोगी सदस्य उपस्थित थे.
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.02.12लोफन्दी में पीड़ित परिवार से मिले सुशांत शुक्ला,दिए जांच के आदेश
बिलासपुर2025.02.08ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा 31 बटुकों का पूरे विधि विधान से हुआ उपनयन संस्कार
बिलासपुर2025.02.06राज्य महिला अध्यक्ष किरणमयी नायक पर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने का आरोप
छत्तीसगढ़2025.02.02भाजपा कि हैट्रिक जीत निश्चित है : कौशिक