विभा डमरू मनहर ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र

विभा डमरू मनहर ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र

दिनांक- 01/02/2025
पामगढ़/मुलमुला/जांजगीर-चांपा

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-07 चंडीपारा से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी विभा देवी डमरू मनहर ने शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व अपने साथियों के साथ नामांकन दाखिल किया।

कलेक्टरेट परिसर में मुलमुला मंडल व पामगढ़ मंडल के कार्यकताओं के साथ पहुंच कर उपस्थित पीठासीन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र सौंपा।

संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने जनता जनार्दन से समर्थन के रूप में आशीर्वाद मांगा है।

इस मौके पर मुलमुला मंडल के पूर्व अध्यक्ष उद्यालिक राम साहू, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-07 प्रत्याशी विभा देवी, डमरू मनहर, कनक राम जोशी, दरस राम पटेल, प्रहलाद साहू, संतोष कुमार तिवारी, कलीराम खुंटे, केशव दिब्य, सुकसागर ओग्रे, कलाराम खरे एवं अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *