बिलासपुर 28 दिसम्बर 2021।
आज जन चौपाल में कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने जिले भर से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियोें को निर्देश दिए। समस्याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए लोग दूर-दूर से आए थे। आज 13 लोगों ने कलेक्टर को अपनी मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया।
जन चौपाल में ग्राम श्रीमती रामबाई, राजेन्द्र नगर निवासी श्री संतोष कुमार चिलोचलकर, मोपका निवासी श्री राजकुमार कौशिक, ग्राम रमतला निवासी श्री संतोष कुमार सूर्यवंशी, लोनिया पारा निवासी श्री चंद्रिका प्रसाद, श्री फिरता राम, सरंकडा निवासी श्री उमेश दीवान, ग्राम सिंघरी की सरपंच श्रीमती गिरजा यादव सहित अन्य लोगों ने अपनी मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए है।
जन चौपाल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीस एस, अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री जयश्री जैन सहित सभी एसडीएम मौजूद थे।
Author Profile
Latest entries
- बेमेतरा2024.12.12सुशांत की मांग पर मुख्यमंत्री ने दी नगोंई में तहसील कार्यालय
- पूर्व मुख्यमंत्री2024.12.10विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की पहल से राजनांदगाँव विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष2024.12.10पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम रोहराकला, तुमाडेटा व हथकेरा में 50 लाख रु के लागत से विकास निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
- जांजगीर चापा2024.12.10अग्निवीर जवानों का हुआ भव्य स्वागत..