शाखा प्रबंधक सहित दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज हो: राजेश यादव..                                                                                             शाखा प्रबंधक को हटाकर हत्या का मामला दर्ज हो..                         पत्नी को तत्काल सरकार अनुकम्पा नियुक्ति दे..

शाखा प्रबंधक सहित दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज हो: राजेश यादव.. शाखा प्रबंधक को हटाकर हत्या का मामला दर्ज हो.. पत्नी को तत्काल सरकार अनुकम्पा नियुक्ति दे..

बिलासपुर 28/12/021

रतनपुर में निवासरत बसन्त कुमार यादव ने किराये के मकान पर बाथरूम में आत्महत्या कर परलोक गमन कर गए। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी ने शाखा-प्रबंधक विनय साहू के हत्या का मामला दर्ज करने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से मांग किया है तथा उसकी पत्नी को सरकार तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति दे। ज्ञात हो कि बसन्त कुमार यादव पेंड्रा जिला के सहकारी बैंक में भृत्य के पद पर कार्यरत था उसने रतनपुर में अपने निवास के बाथरूम में आत्महत्या कर लिया है।

उसकी पत्नी के द्वारा थाना रतनपुर में सूचना पश्चात पुलिस विवेचना के दौरान पॉकिट से 2 सुसाइट नोट मिला है जिसमे उल्लेख किया है कि ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक विनय साहू द्वारा मानसिक रूप प्रताड़ित करने तथा लगातार धमकाने के कारण आत्महत्या करना बताया है।सबसे पहले शाखा प्रबंधक को प्रबन्धक पद से मुक्त जिससे जांच प्रभावित न हो पड़ में बने रहने पर जाँच प्रभावित हो सकता है। प्रदेश भाजपा नेता श्री यादव ने सरकार से मांग किया है उसकी पत्नी को सरकार तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति दे।शाखा प्रबंधक को हटाते हुए इस प्रकरण में जितने भी लोग दोषी हैं उन पर हत्या का मामला दर्ज हो।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *