सात दिवसीय एन एस एस कार्यक्रम का हुआ समापन..

सात दिवसीय एन एस एस कार्यक्रम का हुआ समापन..

दिनांक- 09/12/2024
कोसला/पामगढ़/जांजगीर-चांपा (छ.ग.)एन एस एस यानी राष्ट्रीय सेवा योजना का साथ दिवसीय शिविर विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा कोसला गांव के शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित किया गया था।शिविर का उद्घाटन दिनांक 03/12/2024 को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्राम के सरपंच विद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं गांव के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में किया गया था।
इस शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने गांव के लोगों को जागरूकता का संदेश दिया, छात्र-छात्राओं द्वारा गांव के गली-मोहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाया गया, रात्रि कालीन नुक्कड़ नाटक कर लोगों को समाज के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया व सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ी लोक कला संगीत के माध्यम से गांव वालों का उत्साह भी बढ़ाया।जिसे सुनने व देखने कोसला सहित आस पास के गांवों से माताएं, बहनें, वरिष्ठ, युवा साथी हजारों की संख्या में प्रतिदिन उपस्थित रहते थे।बौद्धिक परिचर्चा सत्र में प्रत्येक दिन विभिन्न विषयों के जानकार छात्र-छात्राओं को एवं गांव के लोगों को अपना संबोधन प्रदान करते रहे, जिनमें जेपी बघेल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नवागढ़, दुर्गेश्वर तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता पामगढ़, नरेंद्र कुमार पाण्डेय संचालक- विद्या निकेतन एवं ड्रीमलैंड स्कूल पामगढ़, अखिल शुक्ला विभाग प्रमुख ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़, डॉक्टर एस आर महेंद्र कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़, दूजेराम ज्योति पास्को एक्ट पूर्व न्यायाधीश किशोर न्यायालय एवं संचालक अंध मुक बधिर शाला पामगढ़, मोती साहू पैथोलैब टेक्नीशियन जिला अस्पताल जांजगीर इन सभी का उद्बोधन सुनने को मिला।कार्यक्रम के समापन के दिन मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार लहरे मौजूद रहे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एन एस एस समाज में जागरूकता लाने का बहुत ही सुंदर काम करता है सभी छात्र-छात्राओं को एन एस एस शिविर में भाग लेना चाहिए और समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करना चाहिए।विद्या निकेतन विद्यालय स्कूल के संचालक नरेंद्र कुमार पांडे ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं इस शिविर के माध्यम से गांव वालों में जागरूकता लाने पर उन्हें बधाइयां दी और गांव के लोगों को कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया।कोसला वासियों द्वारा विद्या निकेतन के संचालक नरेन्द्र पाण्डेय को माता कौशल्या देवी का चलचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक दुर्गेश्वर तिवारी, ग्राम केसरपंच सुरेश कुमार तिवारी, भाजपा मंडल पामगढ़ के अध्यक्ष ब्यास वर्मा, संजय तिवारी, पालेश्वर शर्मा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रूपचंद साहू, फिरत राम कुर्मी, गीता सागर, मेलाराम कश्यप भाजपा युवा कार्यकर्ता गौरव तिवारी, अवधेश साहू, अशोक कश्यप, सरजू कश्यप, मयंक कश्यप व विद्यालय के प्रधान पाठक जितेंद्र तिवारी, श्रीमती सविता साहू, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी व्ही के खुंटे, प्राचार्य एके मिर्रे, सह कार्यक्रम अधिकारी अंकित तिवारी, नेहा खरे, प्रशासनिक प्रभारी ए शुक्ला, ड्रिम लैंड स्कूल से प्राचार्य दीपक प्रधान, राधाकांत डीगल, उमेश मोडंगी, तुलसी यादव, शोभना गुप्ता, सविता यादव व प्राइमरी विभाग विद्यानिकेतन से बसंती भारद्वाज, संजय कश्यप, राधा सोनी, आर बरेठ, विज्ञान संकाय से रुक्मणी बरेठ, निषेध तिवारी, सुरेंद्र पटेल, ज्वाला साहू, स्वाति भारद्वाज, सारून कुर्रे, हिंदी संस्कृत एवं अंग्रेजी विभाग अर्जुन लाल यादव, देवनारायण पटेल, प्राची अवस्थी, हेमलता खुंटे, पूजा साहू, कला एवं वाणिज्य संकाय अशोक कुमार मिर्रे, वीरेंद्र खुंटे, आकाश चौहान अखिल शुक्ला, विजय जांगडे, नवरीन यासीनी, अरुण अजय, कार्यालय विभाग बृजनंदन यादव, आशीष जायसवाल, रामेश्वरी निषाद, कार्यालय सहायक चकोरे कश्यप, पूर्णिमा लहरे, जीवन बाई, अनिल आदित्य, हेमा डहरिया, ओंकार दास, सुनील कश्यप एवं समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहे‌।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *