बिलासपुर
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की मांग पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने तखतपुर प्रवास के दौरान बेलतरा विधानसभा के ग्राम पंचायत नगोई में नायब तहसील कार्यालय की घोषणा की गौर तलब है कि खारुन तट के दाहिनी ओर लगभग 15 पटवारी हल्का आते जिन्हें तहसील संबंधी काम हेतु बिलासपुर आना पड़ता है इस घोषणा से संबद्ध इलाके के ग्राम वासियों के लिए राजस्व संबंधी काम में काफी राहत मिलेगी विधायक सुशांत शुक्ला ने इस बाबत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव से नायब तहसील कार्यालय की मांग की थी आज मुख्यमंत्री श्री साय ने तखतपुर के कार्यक्रम में नगोई में तहसील कार्यालय की घोषणा कर दी
विधायक सुशांत शुक्ला ने बताया कि धीरे धीरे राजस्व संबंधी मामलों में वृद्धि होते जा रही है ग्रामीणों को जाति आमदनी प्रमाण पत्र जैसे मामूली काम के लिए भटकना ना पड़ें किसानों को हर तरह से राहत मिले इस भावना को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने बेलतरा के हक में नायब तहसील कार्यालय की घोषणा की है जिसके लिए उन्हें हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं
Author Profile
Latest entries
- बेमेतरा2024.12.12सुशांत की मांग पर मुख्यमंत्री ने दी नगोंई में तहसील कार्यालय
- पूर्व मुख्यमंत्री2024.12.10विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की पहल से राजनांदगाँव विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष2024.12.10पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम रोहराकला, तुमाडेटा व हथकेरा में 50 लाख रु के लागत से विकास निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
- जांजगीर चापा2024.12.10अग्निवीर जवानों का हुआ भव्य स्वागत..