बीरगांव में आज 54 अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया,अब तक 77 अभ्यार्थियों ने किया.. नामाकंन दाखिलनाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 3 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक..

बीरगांव में आज 54 अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया,अब तक 77 अभ्यार्थियों ने किया.. नामाकंन दाखिलनाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 3 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक..

रायपुर 02 दिसम्बर 2021

रायपुर जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन-2021 के तहत नगर पालिका निगम, बीरगांव में आज 2 दिसम्बर को 54 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। अब तक कुल 77 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र जमा किया है।
      नगर पालिका निगम बिरगांव के रिटर्निंग ऑफिसर श्री बी बी पंचभाई ने बताया कि आज वार्ड क्रमांक 1 अनारक्षित (महिला) के लिए 1, वार्ड क्रमांक 2 अनुसूचित जाति (मुक्त) के लिए 2, वार्ड क्रमांक 3 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त ) के लिए 1, वार्ड क्रमांक 5 अनारक्षित (मुक्त) के लिए 3, वार्ड क्रमांक 6 अनारक्षित (महिला) के लिए 2, वार्ड क्रमांक 7 अनारक्षित (मुक्त) के लिए 1, वार्ड      क्र मांक 8 अनुसूचित जाति (महिला) के लिए 2, वार्ड क्रमांक 9 अनारक्षित (मुक्त) के लिए 3, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए 1, वार्ड क्रमांक 11 अनारक्षित (महिला) के लिए 3, वार्ड क्रमांक 12 अनारक्षित (मुक्त) के लिए 2, वार्ड क्रमांक 13 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) के लिए 3, वार्ड क्रमांक 14 अनारक्षित (मुक्त) के लिए 1, वार्ड क्रमांक 15 अनुसूचित जाति (मुक्त) के लिए 1, वार्ड क्रमांक 16 अनारक्षित (मुक्त) के लिए 2, वार्ड क्रमांक 17 अनारक्षित (मुक्त) के लिए 2, वार्ड क्रमांक 18 अनारक्षित (मुक्त) के लिए 1, वार्ड क्रमांक 19 अनारक्षित (मुक्त) के लिए 1, वार्ड क्रमांक 21 अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए 2, वार्ड क्रमांक 23 अनारक्षित (मुक्त) के लिए 2, वार्ड क्रमांक 24 अनारक्षित (मुक्त) के लिए 2, वार्ड क्रमांक 25 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) के लिए 3, वार्ड क्रमांक 26 अनुसूचित जाति (महिला) के लिए 1, वार्ड क्रमांक 27 अनुसूचित जनजाति (मुक्त) के लिए 2, वार्ड क्रमांक 28 अनारक्षित (मुक्त) के लिए 3, वार्ड क्रमांक 29 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) के लिए 1, वार्ड क्रमांक 30 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) के लिए 1, वार्ड क्रमांक 34 अन्य पिछड़ा वर्ग(मुक्त) के लिए 1, वार्ड क्रमांक 35 अनारक्षित (मुक्त) के लिए 1, वार्ड क्रमांक 36 अनारक्षित (मुक्त) के लिए 1, वार्ड क्रमांक 37 अनारक्षित ( महिला) के लिए 1, वार्ड क्रमांक 40 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) के लिए 1 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। 
     नगर पालिका परिषद् गोबरा-नवापारा के रिटर्निंग ऑफिसर श्री निर्भय साहू ने बताया कि गोबरा-नवापारा में वार्ड नं 14 राधाकृष्ण वार्ड के लिए अभी तक कोई नाम-निर्देशन प्राप्त नही हुआ।
उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन-2021 के तहत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 दिसम्बर 2021 शुक्रवार को अपरान्ह 3 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 4 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 10 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थियो से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 दिसम्बर 2021 अपरान्ह 3 बजे तक है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन 6 दिसम्बर 2021 को अर्भ्यिर्थता वापसी के बाद किया जायेगा। मतदान 20 दिसम्बर 2021 को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक किया जायेगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 दिसम्बर 2021 को सुबह 9 बजे से की जायेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *