![](http://chhattishgarhrakhvar.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211202-WA0022.jpg)
बिलासपुर 02/12/021
शहर में चार सप्ताह से नायाधानी बिलासपुर के शिव टॉकीज में अपार भीड़ को आकर्षित कर रहे विश्व विख्यात जादूगर सिकन्दर का मायाजाल और जादुई रंगीनियां अब अपने प्रदर्शन के आखिरी सप्ताह में प्रवेश कर चुकी है रविवार 5 दिसंबर तक शो दिखाने के बाद अन्य शहर के लिए तैयारियां शुरू हो जाएगी।
डायनासोर को मंच पर प्रकट कर दिखाने वाले और पल भर में बक्से से गायब होकर अचानक पुलिस के वेश में दर्शकों के बीच घूमते हुए दिखाई देने वाले जादूगर को अब बिलासपुर के कला प्रेमी दर्शक बहुत मिस करेंगे क्योंकि शो अब समापन समारोह की तिथि के करीब पहुंच रहा है।
आज के शो में भी जादूगर सिकंदर ने अनेक रोचक रोमांचक करतब दिखा कर दर्शकों को खूब आनंदित किया और इतना ही नहीं, शो देखने पहुंचे बिलासपुर के स्थानीय जादूगर आर पी अग्रवाल, जे वी पी सिंह का मंच पर पुष्पहार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। जादूगर अग्रवाल और जादूगर सिंह ने जादूगर सिकन्दर के व्यवहार कुशलता, भाईचारे की भावना और जादू कला प्रदर्शन की मंच से सराहना करते हुए कहा कि अभी शहर के बहुत से लोगो ने शो देखा नही है, एक दो सप्ताह और यहां प्रदर्शन कीजिए।
शो के पी आर ओ मदन भारती और प्रबंधक आर पी सिंह ने बताया कि शो और आगे बढ़ाए जाने के लिए काफी फोन आ रहे हैं , फिलहाल रविवार तक के शो की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दिया गया है और फोन के माध्यम से भी टिकट बुक कराया जा सकता है।
Author Profile
![ABHIJEET PANDEY](https://chhattishgarhrakhvar.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20220609_012225-150x150.jpg)
Latest entries
छत्तीसगढ़2025.02.02भाजपा कि हैट्रिक जीत निश्चित है : कौशिक
जांजगीर चापा2025.02.01विभा डमरू मनहर ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र
उप मुख्यमंत्री2025.02.01केंद्रीय बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाला – विजय शर्मा
छत्तीसगढ़2025.02.01आयकर में छूट इंडियन इकोनामी के लिए गेम चेंजर -हर्षिता पाण्डे