फ्रांस : – अध्ययन के अनुसार, फ्रांस में स्ट्रासबर्ग के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स के शोधकतार्ओं ने कोरोना से पीड़ित 97 मरीजों का निरीक्षण किया, जिनमें पूरे एक साल तक के लिए स्वाद लेने और सूंघने की क्षमता चली गई थी। हर चार महीने में इन पर एक सर्वेक्षण किया गया।
97 में से 51 मरीजों को खुद पर गंभीरता से ध्यान रखने को कहा गया, ताकि जैसे ही उनमें सूंघने या स्वाद लेने की क्षमता वापस आए, वे इसकी जानकारी शोधकतार्ओं को दे सके। आठवें महीने में 51 में से 49 मरीजों ने पाया कि अब वे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। उनमें सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता वापस आ गई है।
बाकी बचे दो रोगियों में एक, जो पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ था, वह सूंघने में तो सक्षम था, लेकिन सही तरीके से नहीं। दूसरा मरीज शोध के अंत तक भी सूंघने में सक्षम नहीं हो पाया था। जबकि बाकी के 46 कोविड रोगियों को ऑब्जेक्टिव टेस्टिंग में से होकर नहीं गुजरना पड़ा। इन्होंने पूरे एक साल के बाद पूरी तरह से ठीक हो जाने की सूचना दी।
Author Profile
Latest entries
- पूर्व मुख्यमंत्री2024.12.10विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की पहल से राजनांदगाँव विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष2024.12.10पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम रोहराकला, तुमाडेटा व हथकेरा में 50 लाख रु के लागत से विकास निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
- जांजगीर चापा2024.12.10अग्निवीर जवानों का हुआ भव्य स्वागत..
- जांजगीर चापा2024.12.10सात दिवसीय एन एस एस कार्यक्रम का हुआ समापन..