प्रदेश का सबसे बड़ा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर बेलतरा विधानसभा के लखराम ग्राम में संम्पन्न..

प्रदेश का सबसे बड़ा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर बेलतरा विधानसभा के लखराम ग्राम में संम्पन्न..

बिलासपुर 07/05/2023

जिले के ग्राम पंचायत लखराम के हाई स्कूल में पहली बार 30 से भी अधिक अनुभवी डॉक्टरों की टीम के द्वारा निशुल्क विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन रोटरी क्लब युनाईटेड एवं फिल ग्रुप द्वारा 7 मई रविवार को सुबह 8:00 से दोपहर 01:00 बजे तक किया गया ।

रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर युनाईटेड एवं *फिल ग्रुप के संचालक प्रवीण झा* के संयुक्त तत्वधान में सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत नि:शुल्क मेगा मेडीकल कैम्प लगाया गया। जिसमें बिलासपुर शहर के अनुभवी डॉक्टरों की जंबो टीम द्वारा हजारों मरीजों की निशुल्क प्रारंभिक जाँच किया गया।

इस मेडिकल कैम्प में अलग-अलग समूह बनाये गये थे, जिसमें मेडिसिन विभाग से डॉ. मनोज राय (अपोलो), डाॅ. रमन केशरवानी, डॉ. शैलेष साहू, डाॅ. पल्लवी जैन, डॉ. हरि रेड्डी, डॉ. रामकृष्ण, डॉ. देवरथ गुप्ता, गेस्ट्रो विभाग में डॉ. देवेन्द्र सिंग (अपोलो), डॉ. महेश, डॉ. आर.डी. मििर, कार्डियोलॉजी विभाग से डॉ. राजीव लोचन भांजा (अपोलो), डॉ अनुज (अपोलो), डॉ. चाहत पटेल, छाती रोग विभाग से- डॉ. दीपक गुप्ता (अपोलो), डॉ. अंकित श्रीवास्तव, स्त्री रोग विभाग में डॉ. कविता बब्बर, डॉ. मंजु कुमारी, डॉ. रिचा अग्रवाल, डॉ. धारा, आर्थोपेडिक विभाग में डॉ. प्रदीप महाराणा, डॉ. वैभव पटेल, डॉ. सत्यजीत बेहुरा, डॉ. सुनील केडिया (अपोलो), डॉ. वरूण सिंग, डाॅ. उदित यदु, एवं रेडियोलॉजी विभाग में डॉ. मुकुल श्रीवास्वत (अपोलो), डॉ. अमित वर्मा एवं अन्य डॉक्टर भी उपस्थित थे।रोटरी क्लब युनाइटेड के सदस्य मुकेश अग्रवाल को प्रोग्राम कोऑर्डीनेटर एवं सरपंच श्रीमती बबीता वर्मा को पूर्व पंजीयन और स्थानीय व्यवस्था प्रभारी बनाया गया था।

रोटरी क्लब युनाइटेड के सदस्य अध्यक्ष पीयुष गुप्ता, सचिव डॉ. किरनपाल चावला, कोषाध्यक्ष रौनक साव, विनोद पाण्डेय, विकास केजरीवाल, विनोद मित्तल, संजय दुआ, गुरमीत सिंग अरोरा, संदीप केडिया, शैलेष मित्तल एवं अन्य सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।मेडिकल कैम्प में सभी समूह के अनुभवी डॉक्टर होने के कारण सुबह से ही मरीजों की भारी भीड़ थी लेकिन डॉक्टरों ने भी सभी मरीजों का परीक्षण कर क्षेत्रवासियों को किया संतुष्ट ।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं गांव के सरपंच ने फिल ग्रुप के संचालक प्रवीण झा को तन, मन, धन से सहयोग करने के लिए आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात डाक्टरों को भोजन करा कर उनका आभार व धन्यवाद ज्ञापित फिल ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण झा ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *