नई दिल्लीः लोकसभा की कार्यवाही आप एक एप के ज़रिए सीधे अपने मोबाइल फोन पर देख सकेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ऐलान किया है कि लोगों तक संसद से जुड़ी ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी पहुंचाने के लिए एप बनाया जा रहा है. इस एप में लोकसभा टीवी का लाइव प्रसारण तो उपलब्ध होगा ही , संसद की पुरानी कार्यवाही और उससे जुड़े दस्तावेज़ों का पूरा लेखा जोखा भी रहेगा.
संसद की लाइब्रेरी भी पूरी तरह डिजिटल इसके अलावा संसद की लाइब्रेरी को भी पूरी तरह डिजिटल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोकसभा अध्यक्ष के मुताबिक़ संसद भवन की लाइब्रेरी में 1854 के बाद से हुए सभी बहस और कार्यवाहियों से जुड़े दस्तावेज़ मौजूद हैं. भारत की आज़ादी के पहले अंग्रेज़ों के शासनकाल में विधानमंडल को अलग अलग नामों से जाना जाता था.
Author Profile
Latest entries
- पूर्व मुख्यमंत्री2024.12.10विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की पहल से राजनांदगाँव विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष2024.12.10पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम रोहराकला, तुमाडेटा व हथकेरा में 50 लाख रु के लागत से विकास निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
- जांजगीर चापा2024.12.10अग्निवीर जवानों का हुआ भव्य स्वागत..
- जांजगीर चापा2024.12.10सात दिवसीय एन एस एस कार्यक्रम का हुआ समापन..