डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने समाज को समग्रता का सोच दिया है : कौशिक

डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने समाज को समग्रता का सोच दिया है : कौशिक

बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर ग्राम उमरिया में आयोजित कार्यक्रम में श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सबके कुल पुरूष डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने समाज को समग्रता का सोच दिया है। उनकी दृष्टि में मानव कल्याण प्रमुख था। हम जिस विचारधारा के साथ कार्य कर रहे है उसका बीजारोपण उन्होंने ही किया था। अब इस कार्य को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे लेकर जा रहे हैं। देश की प्रगति के लिए समर्पित केन्द्र की सरकार गरीब कल्याण से लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक की चिंता कर रही है।

यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम वैश्विक शक्ति बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से असफल और नाकाम है। अपने नाकामियों को छिपाने के लिए यह सरकार केवल भ्रम फैला रही है। इस दौरान उन्होंने 5 लाख रुपए लागत के सीसी रोड का भूमि पूजन किया। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने बोदरी मंडल के ग्राम सारधा में पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं उन्होंने बी.सी. फर्टिलाइजर में वैक्सिनेशन अभियान का निरीक्षण कर स्मृति स्वरूप पौध रोपण किया। इस बृज भूषण वर्मा, सोमेश् तिवारी, दिनेश पांडेय, पेंशन वर्मा, गौरी तुलसी बघेल, कोमल ठाकुर,सरपंच पंच कार्यकर्ता सभी बढ़ी संख्या मे मौजूद थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *