नेता प्रतिपक्ष कौशिक के प्रस्ताव से बिल्हा क्षेत्र के विकास के लिए जारी किए गए 75 लाख रुपए..

नेता प्रतिपक्ष कौशिक के प्रस्ताव से बिल्हा क्षेत्र के विकास के लिए जारी किए गए 75 लाख रुपए..

बिलासपुर : – नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के द्वारा बिल्हा विधानसभा क्षेत्र हेतु भेजे गए विभिन्न अधोसंरचना में करीब 75 लाख रुपए के कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसकी मांग क्षेत्रवासी कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि ये जनभावनाओं के मुताबिक यह कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किए जाएंगे जिसका लाभ क्षेत्र वासियों को मिलेगा।

स्वीकृत कार्यों के मे ग्राम पंचायत सरवानी में 5 लाख रुपए सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु, ग्राम पंचायत कोहरौदा में सीसी रोड निर्माण हेतु 6 लाख रुपए, ग्राम दुर्गडीह में सांस्कृतिक भवन के लिए 5 लाख रुपए व ग्राम बोड़सरा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए, ग्राम मोहदा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपए, ग्राम पिरैया में सीसी रोड निर्माण हेतु 7 लाख रुपए, ग्राम हिर्री में सीसी रोड निर्माण का हेतु 6 लाख रुपए का निर्माण कार्य होगा। वहीं ग्राम बेलटुकरी में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपए, ग्राम धौराभाठा में भुलकेश्वर मंदिर मे सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए, ग्राम मोहभट्ठा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 4 लाख रुपए एवं गौठान मे चबुतरा निर्माण हेतु 1 लाख रुपए का निर्माण कार्य किया जाएगा। ग्राम भोजपुरी में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपए, ग्राम अटर्रा में रंगमंच निर्माण हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम निपनिया दैहान के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए एवं ग्राम हथनी मे सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जिला खनिज न्यास मद से मिली है।
जल्द ही सभी ग्राम मे निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा जिसका लाभ ग्राम वासियों को मिलेगा.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *