बिलासपुर :- 18वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए देशभर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया 1 मई से शुरू की जा रही है, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। वैक्सीन लगाने के लिए सबसे पहले आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसकी प्रक्रिया 28 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है।
जानें, कैसे होगा वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन
• सर्वप्रथम आप https://selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल पर जाएं यहां रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा.
• यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
• आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा. इसे 180 सेकेंड के अंदर डालना होगा. सब्मिट करते ही नया पेज खुलेगा. यहां आपको अपनी डिटेल भरनी है
• कोई एक विकल्प चुन कर आईडी नंबर डालना है. फिर नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी. इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सिनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आएगा.
• सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधानुसा उपलब्ध स्लॉट चुन सकते हैं.
• जब आपका नंबर आए तो जाकर वैक्सीन लगवा लें.
• आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड अथवा कोई भी मान्य फोटो युक्त परिचय पत्र ले जाना अनिवार्य होगा।
Author Profile
Latest entries
- पूर्व मुख्यमंत्री2024.12.10विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की पहल से राजनांदगाँव विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष2024.12.10पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम रोहराकला, तुमाडेटा व हथकेरा में 50 लाख रु के लागत से विकास निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
- जांजगीर चापा2024.12.10अग्निवीर जवानों का हुआ भव्य स्वागत..
- जांजगीर चापा2024.12.10सात दिवसीय एन एस एस कार्यक्रम का हुआ समापन..