बिलासपुर 27/04/021सांसद अरुण साव ने कोटा में बैठक लेकर कोरोना वायरस टेस्टिंग,टीकाकरण एवं कोविड हॉस्पिटल की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कोटा में शव वाहन खरीदने के लिए 8 लाख रुपये की स्वीकृति भी प्रदान किया।
सांसद अरुण साव ने कोटा के जनपद सभा भवन में बैठक लेकर विकासखंड में कोरोना टेस्टिंग,टीकाकरण एवं कोविड हॉस्पिटल की तैयारियों की समीक्षा किये। कोटा में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां पर टेस्टिंग एवं टीकाकरण नियमित रूप से किया जा रहा है। 6 कंटेनमेंट जोन हैं उन गाँवो में विशेष अभियान चलाकर काम किया जा रहा हैं। मोबाइल यूनिट भी टेस्टिंग का काम कर रही है। बैठक में सांसद अरुण साव ने टेस्टिंग एवं टीकाकरण बढ़ाने एवं कोटा,रतनपुर एवं बेलगहना में शीघ्र कोविड हॉस्पिटल प्रारंभ करने निर्देश दिया साथ ही उन्होंने गांवों में कोरोना के प्रसार को रोकने हेतु मिशन मोड में काम करने की आवश्यकता बताई।
बैठक के दौरान बताया गया कि कोटा में शव वाहन की आवश्यकता है इस पर सांसद अरुण साव ने शव वाहन खरीदने के लिए तत्काल 8 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की। इस बैठक में एस.डी.एम टी.आर भारद्वाज,तहसीलदार चित्रा सिंह,जनपद सी.ई.ओ डॉ.महेश यादव,जनपद अध्यक्ष मनोहर सिंह राज,मोहित जायसवाल, नरेंद्र गोस्वामी सहित बी.एम.ओ एवं नगर पंचायत के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
- पूर्व मुख्यमंत्री2024.12.10विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की पहल से राजनांदगाँव विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष2024.12.10पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम रोहराकला, तुमाडेटा व हथकेरा में 50 लाख रु के लागत से विकास निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
- जांजगीर चापा2024.12.10अग्निवीर जवानों का हुआ भव्य स्वागत..
- जांजगीर चापा2024.12.10सात दिवसीय एन एस एस कार्यक्रम का हुआ समापन..