कोरोना काल मे हनुमानजी का आज जन्म उत्सव हर्षोल्लास से घर में ही पूजा अर्चना कर मनाया जा रहा..

कोरोना काल मे हनुमानजी का आज जन्म उत्सव हर्षोल्लास से घर में ही पूजा अर्चना कर मनाया जा रहा..

बिलासपुर 27/04/021 हनुमानजी का जन्म उत्सव घर मे ही पूजा अर्चना के मना रहे ,इस कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी धार्मिक स्थलों में आमजनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया हैं। वहीं दूसरी ओर आज हनुमान जन्म ऊत्सव के अवसर महाबली भगवान हनुमान को भक्तजनों ने घरों में रहकर ही उनकी पूजा की।

वहीं मंदिरों में भी सीमित संख्या में ही भक्तजन पहुंचे। सुबह से भगवान हनुमान के कुछ भक्त हनुमान मंदिरों में पहुंचकर उनकी पूजा-अर्चना की, वहीं अधिकांश लोग घरों में रहकर ही उनकी जन्म ऊत्सव पर हवन-पूजन किया। पिछले साल की तरह इस साल भी शोभायात्रा नही निकाली गई। भक्तजनों ने भगवान हनुमान से कोरोना महामारी को जड़ से मिटाने की दुआएं मांगी। और सभी लोगों के लिए दूवये मांगे गए..

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *