बिलासपुर- सांसद अरुण साव ने रेलवे महाप्रबंधक के साथ बैठक कर कोरोना मरीजो के इलाज एवं यात्रियों को कोरोना से बचाव संबंध में रेलवे द्वारा किये जा रहे उपायो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
सांसद अरुण साव ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गौतम बेनर्जी के साथ एक बैठक की। बैठक में रेलवे द्वारा कोरोना मरीजो के इलाज हेतु की गई व्यवस्था की जानकारी देते हेए बताया कि बिलासपुर,रायपुर एवं भिलाई में कोरोना मरीजो का इलाज किया जा रहा हैं। बिलासपुर में बेड की संख्या 75 से बढ़ाकर 105 कर दिया गया हैं। अभी तक 1500 कोरोना मरीजो का सफलता पूर्वक इलाज किया जा चुका हैं। ट्रेनों का नियमित रूप से संचालन किया जा रहा हैं ऐसे में रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ यात्रियों की बचाव की भी आवश्यक व्यवस्था सभी स्टेशनों में की गई हैं।
सांसद अरुण साव नें महाप्रबंधक को निर्देशित किया कि कोरोना मरीजो की इलाज की समुचित व्यवस्था की जाय एवं उसका नियमित रूप से समीक्षा की जाय साथ ही यात्रियों की कोरोना से बचाव की भी समुचित व्यवस्था सभी स्टेशनों में भी हो यह भी सुनिश्चित किया जाय।
Author Profile
Latest entries
- पूर्व मुख्यमंत्री2024.12.10विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की पहल से राजनांदगाँव विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष2024.12.10पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम रोहराकला, तुमाडेटा व हथकेरा में 50 लाख रु के लागत से विकास निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
- जांजगीर चापा2024.12.10अग्निवीर जवानों का हुआ भव्य स्वागत..
- जांजगीर चापा2024.12.10सात दिवसीय एन एस एस कार्यक्रम का हुआ समापन..