चार नाबालिग ने की चाकूबाजी.. मामूली बात को लेकर सभी नेमिलकर कर दी धारदार चाकू से हत्या..

चार नाबालिग ने की चाकूबाजी.. मामूली बात को लेकर सभी ने
मिलकर कर दी धारदार चाकू से हत्या..

{ मकान बेचना है}

बिलासपुर 25/02/2022

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मोहम्मद शाकिर निवासी तैयबा चौक तालापारा ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कल दिनांक 24-02- 2022 को अपने नाबालिग दोस्तों के साथ तालापारा स्थित समता कॉलोनी के गार्डन में बैठे हुए थे तथा बाहर निकलते समय नाबालिग लड़को के साथ धक्का लगने के बात को लेकर विवाद हो गए थे जो आपस मे बातचीत के बाद अपने अपने घर चले गए थे आज दिनांक 25-02- 2022 को प्रार्थी अपने नाबालिग दोस्तों के साथ समता कॉलोनी गार्डन में दोपहर करीबन 3:00 बजे बैठे हुए थे और मोबाइल में गेम खेल रहे थे उसी समय सभी नाबालिग लड़के गार्डन पहुँचे और कल धक्का लगने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगे और मार पीट करने लगे मना करने पर एक नाबालिग लड़का अपने पास रखें धारदार चाकू से हमला कर दिया जिससेदो लड़कों को गंभीर चोट लगी चाकू मारने के बाद सभी लड़के मौके से फरार हो गये मौके पर प्रार्थी मोहम्मद शाकिर अपने अन्य दोस्तों के साथ दोनों घायल को लेकर सिम्स अस्पताल इलाज हेतु लेकर गए जहां एक लड़के को डॉक्टर साहब द्वारा मृत घोषित किया गया और दूसरे लड़के को छाती में गहरा चोट लगने से इलाज हेतु भर्ती कराया गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल हत्या का मामला अपराध पंजीबद्ध किया गया और मामले की सूचना जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों की धरपकड़ कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए थाना सिविल लाइन से तत्काल एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई जो घटना स्थल तथा तालापारा में अलग-अलग स्थानों से चार नाबालिक को पकड़ा गया सभी से अलग-अलग पूछताछ करने पर सभी ने मृतक एवं उनके दोस्तों के साथ मारपीट कर घटना कारित करना स्वीकार किया सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं चाकू को जप्त किया गया सभी नाबालिगो को विधिवत गिरफ्तार किया गया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *