घट रहे कोरोना मरीजों की संख्या से लग रहा, जल्द ही मिलेगी कोरोना से मुक्ति..

घट रहे कोरोना मरीजों की संख्या से लग रहा, जल्द ही मिलेगी कोरोना से मुक्ति..

देश में इस समय घट रहे कोरोना मरीजों की संख्या से लग रहा है कि जल्द ही कोरोना से मुक्ति मिलने जा रही है | बीते दिन में 50407 नए केस मिले हैं, वहीँ रिकवरी रेट 97% से ज्यादा हो गई है |

देश में शुक्रवार को कोरोना के 50,407 नए मामले दर्ज हुए और 804 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 1,36,962 मरीज ठीक भी हुए। कोविड से रिकवर होने वालों की संख्या 4,14,68,120 पहुंच गई है | इस समय रिकवरी रेट 97.37% पर है।पूरे देश में फिलहाल 6,10,443 मरीजों को इलाज चल रहा है। एक्टिव मामलों को दर 1.43% है। कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक 172.29 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे में 14,50,532 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक देश भर में 74.93 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। इन सभी बातों से अब लगने लगा है की कोरोना से मुक्ति मिलने ही वाली है |

देश के अधिकांस राज्यों में कोरोना वेंटीलेटर पर

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 2,612 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,21,361 हो गई। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में तीन लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,682 लोगों ने जान गंवाई है। कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 228 और भोपाल में 549 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं। वर्तमान में 26,179 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 5,995 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,84,500 लोग मात दे चुके हैं।

उधर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में कोरोना टीकाकरण में 80 हजार का आंकड़ा पार कर दिया है. शुक्रवार को कुल 34879 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है | इसके अलावा किशोरों को 11297 पहली और दूसरी डोज मिलाकर लगाई गई है, हेल्थ वर्कर्स को 121, फ्रंट लाइन वर्कर्स को 706 और सीनियर सिटीजंस को कोरोना टीके की 388 डोज लगाई गई है | वैकसीनेशन प्रभारी डॉ. तीरथ लाल ने बताया कि प्रयागराज लगातार प्रदेश में आगे चल रहा है और लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरुकता बढ़ती जा रही है |

वहीँ राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 2,890 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 9 मरीजों मौत हो गई। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 753, नागौर में 202, जोधपुर में 199, सीकर-उदयपुर में 136-136, अजमेर में 107 लोग शामिल हैं। राज्य में 6,632 और लोग संक्रमण मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 25,779 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से 9 लोगों की मौत हुई, जिनमें जयपुर में तीन, अजमेर, बीकानेर, झालावाड, झुंझुनूं, जोधपुर, सीकर में एक-एक मौत शामिल है।

गिरते संक्रमण की दर के बाद अब लोगों को तीसरी लहर से राहत मिल रही है, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें और मास्क लगाएं तो जल्द ही संक्रमण से निजात मिल जाएगी |

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *