प्रदेश में आज 5151 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए…सबसे ज्यादा रायपुर 1454,दुर्ग 950,रायगढ़ 596 कोरबा 443,बिलासपुर 396,जांजगीर 255

प्रदेश में आज 5151 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए…सबसे ज्यादा रायपुर 1454,दुर्ग 950,रायगढ़ 596 कोरबा 443,बिलासपुर 396,जांजगीर 255

रायपुर 11/01/2022

छत्तीसगढ़ में आज 55 हजार 946 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 9.21 प्रतिशत

• आज 11 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.21 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 55 हजार 946 सैंपलों की जांच में से 5151 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए,सबसे ज्यादा रायपुर 1454,दुर्ग 950,रायगढ़ 596,कोरबा 443,बिलासपुर 396, जांजगीर 255 नए संक्रमित पाए गए।

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवाने वालों की संख्या दो करोड़ पार

राज्य में अब तक कुल 3.28 करोड़ से अधिक टीके लगाए गएछत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवाने वालों की संख्या दो करोड़ को पार कर गई है। प्रदेश में पिछले साल जनवरी में कोरोना टीकाकरण की शुरूआत के बाद से अब तक दो करोड़ 40 हजार 129 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है। इनमें 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 92 लाख 56 हजार 768 नागरिक और 15 से 18 वर्ष के सात लाख 83 हजार 361 किशोर शामिल हैं। दोनों आयु वर्गों में क्रमशः 98 प्रतिशत और 48 प्रतिशत आबादी को पहला टीका लगाया जा चुका है।

राज्य में कोरोना वैक्सीन की पहली, दूसरी और प्रिकाशन डोज (Precaution Dose) को मिलाकर अब तक (10 जनवरी तक) कुल तीन करोड़ 28 लाख 33 हजार

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *