कुशासन के कारण पंजाब के युवाओं को अन्य देशों,प्रदेशों में रोजगार हेतु जाने को मजबूर : सांसद अरुण साव

कुशासन के कारण पंजाब के युवाओं को अन्य देशों,प्रदेशों में रोजगार हेतु जाने को मजबूर : सांसद अरुण साव

बिलासपुर /12/02/2022

एक नए पंजाब, खुशहाल पंजाब और विकसित पंजाब के निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी आवश्यक है, इसलिए सभी बूथ इकाई के अध्यक्ष अपने-अपने बूथ में पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं । उक्ताशय के विचार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं सांसद अरुण साव ने जीरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में व्यक्त किए। श्री साव ने आज सबसे पहले तरण तारण विधानसभा क्षेत्र के मुरादपुरा में क्षेत्र के प्रमुख प्रतिष्ठित जनों की बैठक लेकर नए पंजाब के निर्माण हेतु भारतीय जनता पार्टी को जिताने का आह्वान किया।

उपस्थित लोगों ने केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए पार्टी को समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामलाल हंस एवं पार्टी प्रत्याशी नवरीत सिंह सफीपुर भी उपस्थित थे। तत्पश्चात् श्री साव फिरोजपुर जिला के जीरा विधानसभा क्षेत्र के 237 बूथ के अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि आज़ादी के 75 वर्षों बाद भी पंजाब का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है। कुशासन के कारण पंजाब के युवाओं को अन्य देशों एवं प्रदेशों में रोजगार हेतु जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। भ्रष्टाचार एवं नशे के अवैध कारोबार के कारण राज्य का भविष्य खराब हो रहा है। अतः एक नए पंजाब, खुशहाल पंजाब एवं विकसित पंजाब के निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी आवश्यक है, इसलिए सभी बूथ अध्यक्ष अपने-अपने बूथ में पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्दर सिंह, जिला प्रभारी आर.पी. मित्तल, वरिष्ठ नेता मंजीत सिंह रॉय, पार्टी प्रत्याशी सरदार अवतार सिंह जीरा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *