समाजिक संस्था , मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी के द्वारा नि:शुल्क भोजन वितरण..

समाजिक संस्था , मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी के द्वारा नि:शुल्क भोजन वितरण..

बिलासपुर : – मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी समाजिक संस्था के द्वारा आज शहर के विभिन्न जगहों में रह रहे लगभग 100 प्रभुजन को कराया निःशुल्क भोजन,

सरकंडा निवासी अमित पांडेय के द्वारा मार्मिक चेतना ने आज विभिन्न स्थानों पर जाकर भूखे व्यक्तियों को भोजन कराया संस्था ने सभी से अपील की है कि विभिन्न कार्यक्रमों एवं जगहों जैसे भवन, होटल, रेस्टोरेंट में बचे हुए स्वच्छ एवं ताजे भोजन को संकलित करेंगे एवं शहर के विभिन्न जगहों पर रह रहे वृद्ध, असहाय, बेसहारा जीवन जीने वाले प्रभु जन को कराएंगे निशुल्क भोजन, यदि आप भी इस मुहिम से जुड़ना चाहते हैं या सहयोग करना चाहते है तो 8305306164 इस नंबर पर संपर्क करें , इस कार्य में लगातार नीरज गेमनानी, अनुभव शुक्ला,अजय तयाल ,सौरभ तिवारी, दानेश सिंह राजपूत,रूपाली पांडेय, नेहा तिवारी, सहयोग प्रदान कर रहे हैं

मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी द्वारा समाज के उत्थान के लिए लगातार कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं चाहे वह बच्चों के, महिलाओं के, बुजुर्गों के, दिव्यांगों के क्षेत्र में या पर्यावरणीय क्षेत्र में |

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *