नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के अनुशंसा पर 1 करोड़ के लागत का निर्माण कार्य स्वीकृत…

नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के अनुशंसा पर 1 करोड़ के लागत का निर्माण कार्य स्वीकृत…

बिलासपुर 22/12/021

नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा श्री धरम लाल कौशिक जी के अनुशंसा पर बिलासपुर कलेक्टर द्वारा 1 करोड़ के विभिन्न अधोसंरचना निर्माण कार्य की स्वीकृति दिया गया. बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत मे ये विकास कार्य ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों की मांग के तहत किया जाना है
बोदरी वार्ड 9 मे रामायण चबूतरा मे छज्जा निर्माण 7 लाख मे, ग्राम पौसरी मे रामायण चबूतरा के पास छज्जा निर्माण 5 लाख, ग्राम पत्थरखान मे आदिवासी भवन मे अहाता निर्माण 5 लाख, कोटिया स्कूल पारा मे सामुदायिक भवन, 5 लाख, ग्राम पोडी ह मे महामाया के पास सामुदायिक भवन 3 लाख, ग्राम खम्हारडीह मे मानस मंच निर्माण 3 लाख, ग्राम खेकसाही मे सामुदायिक भवन महिला स्व सहायता समुह एवं यादव समाज हेतु 5 लाख, ग्राम बेलटुकरी मे सामुदायिक भवन केवट समाज हेतु, ग्राम कुआंपाली मे सामुदायिक भवन महिला समुह हेतु 5 लाख, ग्राम बिटकुली द मे यादव समाज हेतु सामुदायिक भवन एवं गौठान मे नंदी युक्त चबूतरा 5 लाख, ग्राम अमेरी अकबरी मे गौरा गुड़ी मे रंग मंच निर्माण 3. 50लाख, ग्राम परसदा भ पुराना स्कुल के पास सामुदायिक भवन 5 लाख, ग्राम सारधा मे मेन रोड से गोविंद महराज के घर तक सीसी रोड निर्माण 7 लाख, ग्राम सिलपहरी मे पटेल समाज हेतु सामुदायिक भवन 5 लाख, दुर्गडीह मे सामुदायिक भवन 5 लाख, ग्राम सरवानी मे रामचंद्र के घर से श्रीराम के घर तक सी सी रोड निर्माण 5 लाख, ग्राम भोजपुरी महामाया मंदिर के पास सामुदायिक भवन 5 लाख, ग्राम कुआ विजय के घर से बाजार तक सीसी रोड 5 लाख, ग्राम कया मे सीसी रोड निर्माण 5 लाख ग्राम धमनी मे वार्ड 12 मे सामुदायिक भवन 7 लाख रुपये के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुआ है जल्द ही sabhi ग्रामों मे कार्य प्रांरभ कर दिया जाएगा और ग्रामीण इसे लाभांवित होगे.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *