बनारस 13/12/021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का लोकार्पण किया। इससे पहले पीएम मोदी ने गंगा नदी में डुबकी लगाई. गंगा की लहरों के बीच पीएम मोदी लंबे समय तक रहे. उन्होंने स्नान करने के बाद पूजन और ध्यान किया. पीएम मोदी ने मां गंगा की गोद में उतरकर पूजा भी की. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. पूरा घाट एसपीजी के हवाले है.
ललिता घाट पर मौजूद लोगों ने कहा कि अब काशी की तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है. आज काशी बम बम बोल रहा है. लोगों ने कहा कि काशी की स्वच्छता में बड़ा बदलाव आया है. लोगों का कहना है कि वे बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने और पीएम मोदी की झलक पाने के लिए यहां आए हैं.
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता का दर्शन करने के लिए रोमानिया और रूस से दर्शक भक्त पहुंचे हैं. रोमानिया की रहने वाली कैमेलिया अपने दोस्तों के साथ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पहुंची हैं. उनका कहना है कि उन्हें वाराणसी से प्रेम हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने दोस्तों के साथ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रवेश के लिए उत्सुक है।
Author Profile
Latest entries
- पूर्व मुख्यमंत्री2024.12.10विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की पहल से राजनांदगाँव विधानसभा को मिली करोड़ों की सौगात
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष2024.12.10पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम रोहराकला, तुमाडेटा व हथकेरा में 50 लाख रु के लागत से विकास निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
- जांजगीर चापा2024.12.10अग्निवीर जवानों का हुआ भव्य स्वागत..
- जांजगीर चापा2024.12.10सात दिवसीय एन एस एस कार्यक्रम का हुआ समापन..