17 से 22 दिसंबर तक साइंस.. कॉलेज ग्राउंड में राष्टीय स्वदेशी मेले का आयोजन…

17 से 22 दिसंबर तक साइंस.. कॉलेज ग्राउंड में राष्टीय स्वदेशी मेले का आयोजन…

बिलासपुर 10/12/021

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकंडा साइंस कालेज मैदान, सीपत रोड में 17 से 22 दिसंबर तक राष्टीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को विधि-विधान से भूपूिजन किया गया। मेला के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक रजनीश सिंह होंगे। मुख्य यजमान डा. ललित माखीजा, डा. रिया माखीजा, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ ने बताया मेला लगाने का उदृदेश्य आम जनमानस में राष्ट भावना को जागृत करना है और स्वदेशी वस्तुओं की पहचान जनता में स्थापित करना।

उन्होंने सभी लोगों को मेले में शामिल होने कहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पद्मश्री डा. जीडीसी भारती बन्धु, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभागसंघचालक प्रदीप देशपांडे, बिलासपुर संघचालक डा. विनोद तिवारी, डा. डी के राव, ओमप्रकाश मिश्रा, प्राजक्ता देशपाण्डे, स्वदेशी जागरण मंच के संभागीय संयोजक डा. सुशील वास्तव, प्रफुल्ल शर्मा, गोपाल शर्मा, जयंत जोशी, अरुणा दिक्षित, ओमप्रकाश पांडेय, धनंजय ज्पिाठी, स्वदेशी मेला संयाजक राजू मौर्य, सह संयोजक सौमित्र गुप्ता व उचित सूद, डा. नीता श्रीवास्तव, किशोर राय, श्याम जी भाई पटेल, सुब्रत चाकी, बबला मिश्रा, नंदू सोनी, प्रवीर सेनगुप्ता, रिंकू मित्रा, संदीप गुप्ता, दिग्विजय भाकरे, मोहन मोतीलाल अग्रवाल, राजेश मिश्रा, नैनसिंह परिहार आदि मौजूद थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *