*रोजगार मेला 10 दिसंबर को पंडित सुदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में…

*रोजगार मेला 10 दिसंबर को पंडित सुदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में…

बिलासपुर 07/12/021

पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से 10 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है। छह कंपनियों के 321 पदों में भर्ती की जाएगी। इस कैंप को लेकर युवाओं को भारी उम्मीद है। पंजीयन को लेकर अधिसूचना वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

प्लेसमेंट सेल प्रभारी डा. दीपक पांडेय का कहना है कि कुलपति डा. बंश गोपाल सिंह के मार्गदर्शन में कैंप होगा। 10 दिसंबर की सुबह 10.30 बजे से विश्वविद्यालय के मुख्यालय में कैंप लगेगा। इसमें कंपनियों द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर के 150 पद, टीम लीडर चार पद, ग्रुप लीडर छह पद, बिजनेस डेवलपर 15 पद, फील्ड आफिसर 25 पद, सेल्स ट्रेनी 13 पद, अर्बन करियर एजेंट यूसीएं वं

100 पद, जनरल असिस्टेंट दो पद, पर्सनल असिस्टेंट एक पद, आफिस असिस्टेंट एक पद, स्टोर कीपर एक पद, प्रेजेंटेटर एक पद, टेलीकालर एक पद व ड्राइवर के एक पद में भर्ती की जाएगी। युवाओं को पद, शैक्षणिक अहर्ता, उम्र, नियुक्ति स्थान, प्रतिष्ठान से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। पंजीयन अनिवार्य है। बिना इसके कैंप में शामिल नहीं हो सकेंगे। उपयुक्त तिथि में सभी दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थिति अनिवार्य है। बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से इस साल पहली बार कैंप लगाया गया है। कोरोना महामारी के बीच एक ओर जहां निजी कंपनियां ने छंटनी की। वहीं अब हालात ठीक होने पर विभिन्न पदों में भर्ती की जा रही है। इसी का परिणाम है कि मुक्त विश्वविद्यालय ने कदम बढ़ाया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *