Raipur 09/11/021
छत्तीसगढ़ सरकार ने छठ पूजा के लिए 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रखने की घोषणा की अब देश मे बिहार के बाद छत्तीसगढ़ दुरा राज्य होगा छठ पूजा में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने वाला राज्य। इस छुट्टी के मिलने से कई लोगों को राहत मिलेगी जो छठ पूजा करते हैं। जिसके तहत 10 नवम्बर को पूजा के दिन छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।छत्तीसगढ़ में अभी तक छठ पर सामान्य अवकाश था। लेकिन, सरकार ने अहम निर्णय लेते हुए आज इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया।इसके चलते कल बैंक भी बंद रहेंगे।बता दे छठ पूजा के लिए रायपुर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दिया हैं। जिसमें कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर अनावश्यक रुप से भीड़ लगाने पर रोक लगा दी गई हैं। जारी गाइडलाइन में किसी भी प्रकार की रैली और जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गई हैं। अब पूजन के दौरान सभी घाट पर सिर्फ पूजा करने वाले लोग ही जा सकेंगे।
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2025.02.02भाजपा कि हैट्रिक जीत निश्चित है : कौशिक
- जांजगीर चापा2025.02.01विभा डमरू मनहर ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र
- उप मुख्यमंत्री2025.02.01केंद्रीय बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाला – विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़2025.02.01आयकर में छूट इंडियन इकोनामी के लिए गेम चेंजर -हर्षिता पाण्डे