कर्मयोगी कार्यकर्ता ही हमारी शक्तिःकौशिकनेता प्रतिपक्ष कौशिक ने सरगांव व पथरिया मंडल के कार्यसमिति में शामिल हुए

कर्मयोगी कार्यकर्ता ही हमारी शक्तिःकौशिक
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने सरगांव व पथरिया मंडल के कार्यसमिति में शामिल हुए

बिलासपुर : – नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने भाजपा सरगांव व पथरिया मंडल के कार्य समिति की बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कर्मयोगी कार्यकर्ता ही हमारी शक्ति है। इस बदलौत ही हम सब पार्टी के कार्यक्रम के सफल संचालन में जुटे रहते है। हमारा कार्यकर्ता हर परिस्थियों में जुटा रहता है। जिसके कारण है कि अपने पूरखों की बिचारों को मजबूति प्रदान कर समाज जीवन में अंत्योदय की स्थापना के लिये सक्रिय है। उन्होंने कहा कि सभी बूथ केंद्र शक्ति केंद्र को विशेष कार्य करने केंद्र सरकार के योजना तथा पार्टी के विभिन्न दायित्व का सुचारू रूप से निर्वहन करके जनहित के योजना को जनता तक पंहुंचाने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र विकास के लिये जो महायज्ञ में जुटे है उसमें हम सबकी एक-एक पूर्णाहूति जरूरी है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि हमें प्रदेश की असफल सरकार के असफलता को जनता के बीच ले जाकर जनता को बताना होगा कि इस सरकार ने हमारे उम्मीदों के साथ खिलवाड़ किया है। जिसका जवाब समय आने पर जनता जरूर देगी। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, कार्यसममिति सदस्य शामिल हुए

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *