बिलासपुर : – नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक योग को सबके जीवन में निरोग रहने का एक महत्वपूर्ण अस्त्र बताया है। वे लम्बे समय से योग के माध्यम से अपने दिनचर्या की शुरूआत करते है। सूर्य नमस्कार से लेकर योग के विभिन्न प्रकार का अभ्यास नियमित करते हैं। नेता प्रतिपक्ष कौशिक का मानना है कि योग हमारे जीवन में हमें सनातनी जीवन शैली से जोड़े रखा है जो हमें अपने पूरखों ने दे रखा है।
मन और तन जब स्वस्थ हो तो जीवन में आप सदैव सफल रहते हैं और इसके लिए योग एक महत्वपूर्ण माध्यम हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में जिस तरह की परिस्थितियां हमारे सामने थी उससे निपटने के लिए योग को हम एक जरिया बना सकते हैं। योग से हम जीवन को सात्विकता और वास्तविकता से जोड़े रखते है। इसलिए योग की प्रक्रिया से हमें जीवन को जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय चिकित्सकों ने भी परामर्श दिया था कि कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए योग भी एक माध्यम हो सकता है जिससे समूचा समाज ने आत्मसात किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया को योग की ताकत से जोड़ा है। निश्चित ही हम वैश्विक स्तर पर योग को पहुंचाने में सफल हुए है। समूचा समाज हमारे सनातनी जीवन शैली से जुड़कर निरामय विश्व की संकल्प की दिशा में कार्य कर रहा है।
यह बेहद ही अनुकरणीय है। हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के इस स्वप्न को आगे बढ़ाने के लिए एक-एक व्यक्ति को योग को अपनाने के लिए आग्रह करना होगा। जब हम निरोग राष्ट्र की बात करेंगे तो हमारे सामने जिस तरह की चुनौतियां है उससे मजबूती से लड़ पाएंगे।
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2025.02.02भाजपा कि हैट्रिक जीत निश्चित है : कौशिक
- जांजगीर चापा2025.02.01विभा डमरू मनहर ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र
- उप मुख्यमंत्री2025.02.01केंद्रीय बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत करने वाला – विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़2025.02.01आयकर में छूट इंडियन इकोनामी के लिए गेम चेंजर -हर्षिता पाण्डे