दिनांक- 09/12/2024
कोसला/पामगढ़/जांजगीर-चांपा (छ.ग)
समिति केंद्रों में धान की खरीदी जोरों पर है, प्रदेश भाजपा सरकार के वादे के मुताबिक 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान कि खरीदी की जा रही है, साथ ही चुनाव के समय प्रदेश भाजपा द्वारा किसानों से एक और वादा भी किया गया था जो इस वर्ष होता हुआ दिखाई दे रहा है, सरकार ने इस बार प्रदेश के अंदर धान खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए मिनी एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई है जिससे कि किसान धान बिक्री के बाद एकाउंट में पैसे जमा हो जाने पर अपने धान खरीदी केंद्र पर ही एटीएम कार्ड के माध्यम से प्रत्येक दिन 10,000 रूपए निकाल सकते हैं।
किसानों में दिखी खुशी…
कोसला धान खरीदी केंद्र अंतर्गत ग्राम कोसला के किसान विकास साहू ने धान बिक्री करने के बाद समिति केन्द्र पैसा निकालने पहुंचे, जिसे समिति प्रबंधक रितेश तिवारी ने मिनी एटीएम में कार्ड डालकर किसान को नगद दस हजार रूपए प्रदान किए।
समय की हुई बचत व बैंक के भीड़भाड़ से मिली राहत…
छोटे किसान जो थोड़े बहुत पैसों के लिए अपना काम धाम छोड़कर बैंक में लाइन लगाया करते थे उन्हें और भी ज्यादा सुविधा हुई है, तीन चार बार में अपना पूरा पैसा समिति केंद्रों में ही प्राप्त कर ले रहे हैं, एैसे में उनको भीड़ से मुक्ति मिली और समय भी बच रहा है, इस तरह किसान अपना सुखद अनुभव बताते हुए प्रदेश की विष्णु देवसाय सरकार के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।
डिजिटलीकरण को मिल रहा बढ़ावा..
कोसला समिति के प्रबंधक रितेश तिवारी ने बताया कि किसानों को मिलने वाली सुविधाओं से सभी बहुत खुश हैं, समिति केंद्र में धान की खरीदी जोरों पर है, बिक्री के बाद सभी किसानों को मिनी एटीएम के माध्यम से नगदी भुगतान किया जा रहा है, इसके अलावा किसान डिजिटल सुविधाओं का इस्तेमाल करते हुए ‘टोकन तूंहर हाथ’ एप के माध्यम से घर बैठे अपना टोकन काट ले रहे हैं, साथ ही समिति केन्द्र अन्तर्गत चार गांव कोसला, पेंड्री, भंवतरा, और पनगांव के किसानों को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा गया है, जिसमें समय-समय पर आवश्यक जानकारियां किसानों को प्रदान की जाती है।
इस मौके पर समिति के प्रबंधक रितेश तिवारी, कंप्यूटर आपरेटर रवि वर्मा, सुखदेव पटेल व समिति के अन्य कर्मचारी, किसान विकास साहू, सतानंद साहू, सतेल साहू, गौरव तिवारी, प्रियांशु यादव, ओमप्रकाश पटेल, लाल, बुधराम साहू एवं अन्य किसान बन्धु मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2025.01.17देवेंद्र कौशिक जी युवा भाजपा नेता बिल्हा विधानसभा ने किया 60 लाख की लागत बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन
- बिलासपुर2025.01.15डीपीएस स्कूल के 16 वें वार्षिक उत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री
- रायपुर2025.01.15खिचड़ी वितरण एवं सुहाग श्रृंगार भेंट कर ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् ने मनाई मकर संक्रांति.
- छत्तीसगढ़2025.01.15मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘ सेवा सदन’ का किया शुभारंभ