सेवा सहकारी समिति मर्यादित लगरा धान खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष चंदेल रहे मौजूद.

सेवा सहकारी समिति मर्यादित लगरा धान खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष चंदेल रहे मौजूद.

जांजगीर /पामगढ़

धान धान खरीदी का अवधि 14 नवंबर से 31 जनवरी तक चलने वाली धान खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित लगड़ा का उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह चंदेल जी एवं समस्त तिथियों के द्वारा 26 नवंबर भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर के तैल चित्र में माल्या अर्पण कर एवं छत्तीसगढ़ महतारी तैल चित्र में माल्या अर्पण कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान हितैषी सरकार है सब का साथ सबका विकास सब का विश्वास करने वाले छत्तीसगढ़ सरकार है।

चंदेल जी बताया कि समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल तक धान उपार्जन कृषक उन्नति योजना अंतर्गत समुचित कृषि आदान सहायता बायोमेट्रिक सत्यापन से धान खरीदी टोकन तुहर हाथ के माध्यम से किसानों को टोकन जारी करने की सुविधा उपलब्ध करा रही मुख्य मंत्री विष्णु देव की सरकार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे पुर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री संतोष कुमार लहरें नव निर्वाचित सेवा सहकारी समिति मर्यादित लगरा प्राधिकृत अधिकारी श्री जवाहर लाल जाहिरे भाजपा पामगढ़ मंडल अध्यक्ष श्री ब्यास वर्मा जी पुर्व प्राधिकृत अधिकारी रहे श्री दिनेश थवाईत पुर्व मंडी अध्यक्ष रहे रामकुमार पटेल समिति प्रबंधक श्री रंजीत सिंह चौहान भाजपा युवा नेता मनोबल सिंह जाहिरे गौरी पटेल लिपिक कृष्ण कुमार साहू निर्मल साहु ऑपरेटर उपस्थित रहे प्राधिकृत अधिकारी लगरा जाहिरे जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो विषय हो आप सबका यथापूर्व सहयोग के लिए तत्पर रहुगा उन्होंने बताया कि अबतक छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में प्रति एकड़ 21 क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी निरंतर जारी है। अब तक लगभग डेढ़ लाख किसानों ने धान बेचा है, जिसके एवज में 1288.55 करोड़ रुपए का भुगतान हमारी सरकार कर चुकी है।
किसानों की मेहनत का कर रहे हैं भरपूर मान-सम्मान संवररहाछत्तीसगढ़

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *