रायपुर 24 नवम्बर 2022
विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर 12वीं उत्तीर्ण दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 29 नवबंर सुबह 11 बजे से विशेष रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर राजभवन के बाजू सिविल लाईन रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इसका कार्यक्षेत्र रायपुर रहेगा।इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण मूकबधिर व अस्थिबाधित अभ्यर्थी शिविर में उपस्थित हो सकते है। एक पद साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर का है, जिसकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक के साथ डिप्लोमा इन एस. एल. टी के साथ अनुभव है।इसके लिए वेतन 12 हजार से 20 हजार रूपए है। इच्छुक मुकबधिर एवं अस्थिबाधित अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो सहित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित हो सकते है।इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है। इस हेतु कोई मार्गव्यय देय नहीं है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.12.03श्रद्धा और विश्वास का मिलन है शिव विवाह -लाटा महाराज
- बेलतरा2024.12.03विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से बेलतरा के वार्डों के लिए राशि स्वीकृत
- बेलतरा2024.12.03अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला का दो टूक..ईलाज नहीं तो शासकीय जमीन व बिल्डिंग छोड़ने की दी चेतावनीhttps://youtu.be/niquo1EK3sU?si=D22Oxi6-VkbeAqh5
- बिलासपुर2024.12.02अयोध्या के रामलला का दर्शन करना हम छत्तीसगढ़वासियों के लिए सौभाग्य : कौशिक