बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व पर के अंतर्गत मण्डल अध्यक्षों के निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर आज जिला भाजपा कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला में मुख्य विषय वक्ता जिला निर्वाचन प्रभारी अनुराग सिंह देव ने बताया कि सदस्यता अभियान में छत्तीसगढ़ ने 60 लाख सदस्य बना कर पूरे देश में एक कीर्तिमान स्थापित किया है उसी तरह जिला बिलासपुर के संगठन ने पूरे प्रदेश में सर्वाधिक सदस्यता कर अपनी अलग पहचान बनाई है संगठन महापर्व के अगले चरण में हम मंडलों में अध्यक्षों के निर्वाचन प्रक्रिया की ओर आगे बढ़ रहे हैं दिसंबर 15 से इस अभियान को गति दी जाएगी जिसके लिए जिले से लेकर मंडलों में निर्वाचन अधिकारी ओर सहयोगी पहले ही से नियुक्त किए जा चुके हैं चुनाव में जिला निर्वाचन प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है निर्वाचन प्रक्रिया को संबंध अधिकारियों से समन्वय बना कर संपादित किया जाएगा जिसमें दावेदारों की सूची का विधिवत संधारण होगा चुनाव प्रक्रिया को समन्वय और आम सहमति बना कर तथा मंडलों में निवासरत वरिष्ठ पदाधिकारियों के विमर्श के आधार पर पूरा किया जाना है समय समय पर जिले में गठित निर्वाचन दल का मार्गदर्शन प्राप्त होगा सामंजस्य नहीं बन पाने की स्थिति में जिला ओर प्रदेश की टीम जरूरत पड़ने पर हस्तक्षेप करेगी श्री सिंहदेव ने बताया कि मण्डल अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उम्र सीमा निर्धारित की गई है जिसमें मण्डल अध्यक्ष के लिए अधिकतम 45 ओर न्यूनतम 35 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित है इसी तरह जिलाध्यक्ष पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 60 वर्ष रखी गई है जिसका परिपालन अनिवार्य रूप से किया जाना है *भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी* ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मोदी जी की 80% गारंटी को एक वर्ष में पूरा कर जनता का भरोसा जितने में सफल हुई है छत्तीसगढ़ में भाजपा की नेतृत्व वाली सरकार अपने सफलतम एक वर्ष पूरा करने जा रही है अतः इस निमित शासन स्तर पर पखवाड़ा उत्सव मनाया जाएगा जिसमें सभी को अपना योगदान सुनिश्चित करना है *तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह* ने कहा कि जिले के कर्मठ कार्यकर्ताओं के परिश्रम के फलस्वरूप सदस्यता अभियान में अपने लक्ष्य को तय समय में पूरा कर पूरे प्रदेश में बिलासपुर जिले की संगठनात्मक क्षमता को सिद्ध किया है इसके लिए आप सभी प्रशंसा के काबिल हैं।
जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत* ने कार्यशाला में प्रस्तावना का वाचन किया सभा का संचालन जिला महामंत्री मोहित जयसवाल ने किया इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, संभाग प्रभारी एवं जिला चुनाव अधिकारी, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, संगठन चुनाव पर्यवेक्षक शंकर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला सहप्रभारी इन्द्रजीत सिंह गोल्डी, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हर्शिता पाण्डेय, जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष किशोर राय, बृजभूशण वर्मा, तिलकराम साहू, अवधेश अग्रवाल, रामू साहू, सुधा गुप्ता, एस.कुमार मनहर, राकेश तिवारी, बीपी. सिंह, पुनीता डहरिया, कृश्ण कुमार कौशिक, जयश्री चौकसे, निखिल केशरवारी, चंद्रप्रकाश सूर्या, दुर्गा प्रसाद कश्यप, लखन पैकरा, मकबूल अली, मनीश अग्रवाल, विनोद सोनी, राजेश मिश्रा, प्रवीर सेन गुप्ता, सतीश गुप्ता, संतोश मिश्रा, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, जुगलकिशोर अग्रवाल, अजीत सिंह भोगल, अरविंद बोलर, संदीप दास, पेंगनलाल वर्मा, बलराम देवांगन, जनक देवांगन, विजय अंचल, राजकुमार साहू, हरनारायण तिवारी, राज्यवर्धन कौशिक, महाराज सिंह नायक, राजेश कश्यप, बी.आर. महोबिया, संतोश कश्यप, महेश चंद्रिकापुरे, शेखर पाल, विजय ताम्रकार, गोविंद यादव, संतोश वर्मा, श्यामलाल पटेल, सहित भाजपा, मोर्चा, प्रकोश्ठ के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2025.01.17देवेंद्र कौशिक जी युवा भाजपा नेता बिल्हा विधानसभा ने किया 60 लाख की लागत बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन
- बिलासपुर2025.01.15डीपीएस स्कूल के 16 वें वार्षिक उत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री
- रायपुर2025.01.15खिचड़ी वितरण एवं सुहाग श्रृंगार भेंट कर ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् ने मनाई मकर संक्रांति.
- छत्तीसगढ़2025.01.15मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘ सेवा सदन’ का किया शुभारंभ