बिलासपुर
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी श्री राम लल्ला दर्शन योजना के अंतर्गत अयोध्या यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं से आत्मीय मुलाकात कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर श्री कौशिक ने प्रभु श्री राम के पावन दर्शन की इस विशेष यात्रा के लिए सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय सफर की कामना कर कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. 500 सालों के बाद भगवान राम के मंदिर का निर्माण हुआ है
. छत्तीसगढ़ वासियों में रामलला के दर्शन के लिए बहुत उत्साह है. इसी उत्साह के साथ राम भक्त रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भी कहा कि रामलला दर्शन के लिए जाने वाले दर्शनार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रामलला दर्शन के लिए योजना की शुरूआत की है। इसके लिए मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद। अयोध्या के दर्शन हम जैसे लोगों के लिए असंभव था, लेकिन मुख्यमंत्री की पहल पर आज हमें अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन संभव हुआ है। आज अयोध्या के लिए रवाना हो रहे है और हमें बहुत खुशी हो रही है। अयोध्या में श्री रामलला के भव्य और सुंदर मंदिर बनाए गए है।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण चौहान, जिलाध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत, श्री दिनेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ, रेलवे के अधिकारी एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2025.01.17देवेंद्र कौशिक जी युवा भाजपा नेता बिल्हा विधानसभा ने किया 60 लाख की लागत बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन
- बिलासपुर2025.01.15डीपीएस स्कूल के 16 वें वार्षिक उत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री
- रायपुर2025.01.15खिचड़ी वितरण एवं सुहाग श्रृंगार भेंट कर ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् ने मनाई मकर संक्रांति.
- छत्तीसगढ़2025.01.15मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘ सेवा सदन’ का किया शुभारंभ