एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत चरचा कॉलरी में शनिवार की देर शाम अत्यंत दुःखद व निंदनीय घटना हुई। चरचा एरिया मैनेजर व गार्ड पर 2 दर्जन कोयला चोरों द्वारा डंडे व पत्थर से हमला किया गया ।
प्रकरण में, कोयला चोरी की सूचना पर एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर व गार्ड मौके पर पहुंचे तो करीब 2 दर्जन कोयला चोरों ने उनपर लाठी व पत्थर से हमला कर दिया।
एसईसीएल चरचा के बेल्ट डी-1 व डी-2 के बीच 12 नवंबर की शाम करीब 25 लोगों द्वारा कोयले की चोरी की जा रही थी। सूचना मिलते ही सब एरिया मैनेजर केपी मंडल व माइंस के सहायक सुरक्षा उपनिरीक्षक श्याम सुंदर तथा गार्ड राहुल मौके पर पहुंचे। तीनों को देखते ही चोरों ने गाली-गलौज करते हुए उनपर डंडे व पत्थर से हमला कर दिया। हमले में तीनों को चोटें आई हैं।
चोर गिरोह द्वारा अचानक हुए हमले के बाद तीनों किसी तरह से वहां से भाग निकले। हमले में घायल सब एरिया मैनेजर व सुरक्षा गार्ड को एसईसीएल चरचा में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार पश्चात गार्ड की गंभीर स्थिति को देखते हुए अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
एसईसीएल चरचा आरओ के सुरक्षा प्रभारी नरेश कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 2 दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506 व 353 के तहत अपराध दर्ज किया गया है ।
इस सम्बंध में पीड़ित सुरक्षा गार्ड श्याम सुंदर का इलाज अपोलो बिलासपुर में चल रहा है ।