छत्तीसगढ़ वैभव की ओर बढ़ रहा है इसे विकसित राज्यों की कतार में खड़ा करना है : धरमलाल कौशिक

छत्तीसगढ़ वैभव की ओर बढ़ रहा है इसे विकसित राज्यों की कतार में खड़ा करना है : धरमलाल कौशिक

गौरेला पेंड्रा मरवाही,

5 नवंबर 2024

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 24वीं वर्षगांठ पर आज गुरुकुल खेल मैदान पेण्ड्रारोड में राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया गया। राज्योत्सव के मुख्य अतिथि बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारा सुन्दर छत्तीसगढ़ वैभव की ओर बढ़ रहा है, इसे विकसित राज्यों की कतार में खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि आज आनंद, उत्साह एवं उमंग का दिन है। हम छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मना रहे हैं। हमारा नवजवान छत्तीसगढ़ 24 वर्ष पूर्ण कर 25वें वर्ष में प्रवेश किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटलबिहारी बाजपेयी जी को नमन करते हुए कहा कि श्री बाजपेयी ने प्रदेशवासियों के सपने को साकार किया। श्री कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और वर्तमान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हुए चहुंमुखी विकास कार्यों के बारे में अपनी बात रखी। उन्होंने निर्वाध बिजली आपूर्ति, सिंचाई सुविधा का विस्तार, धान खरीदी, पलायन पर रोक, निःशुल्क चावल वितरण, किसानों को ब्याज मुक्त ऋण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि श्री कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कार्यभार संभालते ही किसानों का बकाया बोनस राशि और प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और उनके सम्मान के लिए महतारी वंदन योजना के तहत हर महिने उनके खाते में एक हजार रूपये दे रहे हैं। उन्होंने बेरोजगारी की दिशा में काम करते हुए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने, रेल, सड़क एवं एयर लाइन कनेक्टिविटी के साथ ही विकसित भारत की संकल्प के साथ ही विकसित छत्तीसगढ़ के लिए विजन डॉकुमेन्ट के तहत कार्य करने की जानकारी दी। उन्होंने वनाच्छादित गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के सौन्दर्य, यहां के सुगंधित चावल, औषधि जड़ी बुटी, पर्यटन जिले के रूप में विकसीत करने कहा। श्री कौशिक ने सभी को राज्योत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी। राज्योत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जीपीएम इको टूरिज्म की वेबसाइट भी लांच किया।

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने जिले की भौगोलिक संरचना, वन सम्पदा, पर्यटन, नदियों के उद्गम स्थल तथा जिले में हुए विकास कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। राज्योत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों के साथ सुआ, करमा, शैला आदि लोक नृत्य एवं लोक गीत की शानदार प्रस्तुति दी। समारोह में प्रसिद्ध छालीवुड गायक भागवत कश्यप एवं गायिका कंचन जोशी ने भी शानदार प्रस्तुति दी। समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने एकता दौड़, सद्भावना क्रिकेट मैच, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विभागीय स्टॉलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। राज्योत्सव में गढ़ कलेवा एवं फूड जोन में लोगों ने मनपसंद व्यंजन का स्वाद लिया। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए थे। समारोह में पूर्व सांसद श्री लखनलाल साहू, जनपद अध्यक्ष मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, जनपद अध्यक्ष पेण्ड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी, प्रभारी पुलिस अधीक्ष श्री राजेश कुकरेजा, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, एसडीएम मरवाही ऋचा चन्दाकर, श्री कन्हैया राठौर, श्री राकेश चतुर्वेदी, श्री नीरज जैन, श्री बृजलाल राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि और जिलेवासी उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *