पामगढ़/जांजगीर-चांपा/सक्ति (छत्तीसगढ़)
दिनांक- 06/11/2024माता कौशल्या देवी की जन्मभूमि ‘कोसला धाम’ में धाम वासियों द्वारा दिनांक 02 नवंबर से 11 नवंबर तक “अखण्ड नवधा रामायण” का भक्तिमय आयोजन किया गया है, जिसमें जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद कमलेश जांगड़े को शामिल होने निमंत्रण दिया गया है।बुधवार को कोसला धाम से 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा सांसद निवास कार्यालय मसानिया कला (सक्ति) में पहुंच कर गुलदस्ता व श्रीफल के साथ भेंट करते हुए सांसद को निमंत्रण पत्र दिया गया, जिसे सांसद कमलेश जांगड़े सहर्ष स्वीकार भी किया।
इसके साथ ही प्रतिनिधि मंडल द्वारा ‘माता कौशल्या जन्मभूमि’ के नाम से कोसला धाम के चहुं ओर मुख्य मार्गों पर भव्य विशाल प्रवेश द्वार निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान करने हेतु सांसद कमलेश जांगड़े को ज्ञापन भी दिया गया, जिसपर सांसद ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया,
इसी के साथ कोसला धाम को केंद्र सरकार की धार्मिक पर्यटन विकास “प्रसाद योजना” में शामिल करवाने हेतु सांसद के माध्यम से केन्द्र सरकार तक इस महत्वपूर्ण विषय को रखने कि मांग कि गई तथा सांसद के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री एवं प्रदेश मुख्यमंत्री से भेंट करनी की बात कही, जिसपर सांसद ने अपनी सहमति जताई।
प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शिवरीनारायण डॉ. शांति कुमार कैंवर्त्य ने कौशल्या जन्मभूमि कोसला धाम के संदर्भ में सांसद से विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने कहा कि ‘अनेकों एतिहासिक किताबों में माता कौशल्या जन्मभूमि कोसला होने का प्रमाण उनके पास मौजूद है’ एवं आगामी तिथि में यहां एक ट्रस्ट का गठन किया जाना है, जिसमें देश के प्रमुख पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर, चारों धामों के शंकराचार्य व क्षेत्र के वरिष्ठ प्रमुख जनप्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा।’
इस मौके पर डॉ. शांति कुमार कैंवर्त्य, विक्की ठाकुर, देवारी यादव, फिरत राम कुर्मी, संतोष तिवारी, रूपचंद साहू, महादेवा साहू, मोहन पटेल, अशोक कश्यप एवं गौरव तिवारी मौजूद रहे।
Author Profile
-
ABHIJEET PANDEY
-