बिलासपुर 12 नवम्बर 2022
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक आज यहां जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में सांसद श्री अरूण साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं में प्रगति की गहन समीक्षा की गई। श्री साव ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ लोगों को मिलना चाहिए। हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें ताकि अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन की योजनाओं से फायदा मिले। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता पर नाराजगी जाहिर करते हुए तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह, महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान सभी जनपद एवं नगरीय निकायों के अध्यक्ष और कलेक्टर श्री सौरभ कुमार मौजूद थे।
बैठक के प्रारंभ में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन ने योजनाओं की ताजा प्रगति से समिति को अवगत कराया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत् चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 25 लाख मानव दिवस रोजगार उपलब्ध कराया गया है। सासंद श्री साव ने मनरेगा के कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा में समय पर मजदूरी भुगतान के साथ ही और मजूदरों की संख्या भी बढ़ाने कहा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम की समीक्षा करते हुए लीड बैंक ऑफिसर को बैंक स्तर पर लंबित प्रकरणों को जल्द स्वीकृत करने के निर्देश दिए। सासंद श्री साव ने एजेण्डा के अनुरूप बारीकी से योजनाओं की समीक्षा की और बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना द्वारा कराये जा रहे कार्याें की गुणवत्ता पर असंतोष जाहिर करते हुए गुणवत्ता सुधारने करने कहा।
सांसद श्री साव ने प्रधानमंत्री ग्राम आदर्श योजना के अंतर्गत संचालित कामों को ठीक से मॉनिटरिंग करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्याें में आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अपूर्ण कार्याें को पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने कहा। नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत ने निगम क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। सांसद श्री साव ने स्मार्ट सिटी मिशन के काम काज की भी समीक्षा की। उन्होंने इन कामों को जल्द पूरा करने कहा।
Author Profile
Latest entries
- जांजगीर चापा2024.11.24भाजपा कार्यकर्ता गौरव तिवारी ने जन्मदिवस पर किया वृक्षारोपण
- छत्तीसगढ़2024.11.23मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में श्री रामसेतु मार्ग का किया लोकार्पण
- छत्तीसगढ़2024.11.22द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म समाज और मानवीय संवेदनाओं के जटिल पहलुओं को उजागर करते हुए शांति और सद्भाव का संदेश : कौशिक
- बिलासपुर2024.11.22अब तक 96 हजार क्विंटल धान की खरीदी..बिना किसी दिक्कत के धान बेच पाने से खुश हैं किसान