द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म समाज और मानवीय संवेदनाओं के जटिल पहलुओं को उजागर करते हुए शांति और सद्भाव का संदेश : कौशिक

द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म समाज और मानवीय संवेदनाओं के जटिल पहलुओं को उजागर करते हुए शांति और सद्भाव का संदेश : कौशिक

बिलासपुर

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने न्यायधानी बिलासपुर स्थित 36 सिटी मॉल में आज प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी एवं बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के 250 कार्यकर्ताओं के संग द साबरमती रिपोर्ट फिल्म का विशेष प्रदर्शन देखा। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि गोधरा कांड में साबरमती एक्सप्रेस में सवार अयोध्या से लौट रहे कारसेवकों से जुड़े दर्दनाक सच को उजागर करती इस फिल्म ने सभी के दिलों को झकझोर दिया। उन्होंने कहा कि सत्य को छिपाने की लाख कोशिशें की गईं, पर इतिहास के पन्नों से उसे मिटाया नहीं जा सका। अधूरी जानकारी और झूठ के जाल के बावजूद, सच ने अपना मार्ग खोज लिया और अब लोगों तक सही तथ्य पहुंच रहे हैं। श्री कौशिक ने कहा कि फिल्म ने समाज, राजनीति और मानवीय संवेदनाओं के जटिल पहलुओं को उजागर करते हुए शांति और सद्भाव का संदेश दिया। ऐसी फिल्में हमें इतिहास से सबक लेकर एक बेहतर समाज बनाने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों से हमें समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है। इस फिल्म ने इतिहास की निंदनीय घटना की सच्चाई जनता के सामने लाने का काम किया है। उस दौर में इस घटना को लेकर जो झूठ परोसा गया था, उसकी सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से उजागर होती है।

उन्होंने फिल्म के निर्माताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।. इस फिल्म के माध्यम से गोधरा कांड में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई है. उन्होंने कहा कि अतीत का एक ऐसा काला सच दबाया गया था जो इस फिल्म ने उजागर किया है। जनता के सामने अतीत की सारी सच्चाई सामने लेकर आती है ये फिल्म। इस फिल्म को देखने से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ फिल्म के संदेश और इतिहास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, मनोज दुबे अमित जैन मंडल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी,मोर्चा के सदस्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *