कोसला/पामगढ़/जांजगीर-चांपा(छ.ग.)
दिनांक- 23/11/2024
पामगढ़ विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता गौरव तिवारी ने 23 नवंबर दिन शनिवार को अपने जन्मदिवस के अवसर पर ग्राम के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया।
अपने मित्रों एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने कोसला के हाई स्कूल, मिडिल स्कूल व प्राइमरी स्कूल में बरगद, कदम, गुलमोहर जैसे छायादार वृक्ष लगाए, और सभी को ड्रीगार्ड से सुरक्षित भी किया।
गौरव तिवारी ने बताया कि वे हर साल अपने जन्म दिवस पर इसी तरह वृक्षारोपण का कार्य करते हैं, और उनके द्वारा लगाए गए कई पौधे आज बड़े वृक्ष का आकार ले भी चुके हैं।
जन्म दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं प्राप्ति पर उन्होंने सभी अपनों का धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रकृति व समाज के प्रति जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का संदेश दिया।
उन्होंने सभी अपनों से अपील करते हुए कहा है कि जन्म दिवस पर केक काटने या शराब पीने के बजाय यदि हम वृक्षारोपण करते हैं तो यह निशानी हमारे जाने के बाद भी सैंकड़ों वर्षों तक रहेगी और लोगों को फल-फूल, आक्सीजन व ठंडी छांव प्रदान करती रहेंगी इसलिए हम सभी को अपने जन्मदिवस पर अनिवार्यतः वृक्षारोपण का कार्य करना चाहिए और साथ ही हमारे द्वारा लगाए गए वृक्षों का पूर्ण रूप से संरक्षण हो इस बात को भी हमें सुनिश्चित करना चाहिए।
इस मौके पर विद्यालयों के समस्त शिक्षक-शिक्षिका गण सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता फिरत राम कुर्मी, संगठन विस्तार पंचराम यादव, पामगढ़ विधानसभा के भाजपा युवा कार्यकर्ता मनोबल सिंह जाहिरे, संतोष कुमार तिवारी, रूपचंद साहू, शाला समिति के अध्यक्ष मेलाराम कश्यप, बसंत कुमार साहू, अवधेश साहू, गीता सागर, गोपाल साहू, अशोक कश्यप, मयंक कश्यप, सूरज कश्यप, प्रियांशु यादव, तुषार साहू, रमेश कश्यप, आशीष कश्यप, सोम पटेल, छोटा कश्यप, राहुल यादव एवं युवा, वरिष्ठ साथी मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2024.12.09सात दिवसीय एन एस एस कार्यक्रम का हुआ समापन…
- छत्तीसगढ़2024.12.09ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा युवक युवती वैवाहिक परिचय एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न
- जांजगीर चापा2024.12.09तत्कालिक पैसे मिलने पर किसानों में खुशी…
- छत्तीसगढ़2024.12.08श्रीराम ने कहा भाई संपत्ति बाटते हैं, आओ हम विपत्ति बांट लें- लाटा महाराज