टीका पर टिका टिप्पणी करने वाले अब टीकाकरण के पक्षधर है –नेता प्रतिपक्ष कौशिक

टीका पर टिका टिप्पणी करने वाले अब टीकाकरण के पक्षधर है –
नेता प्रतिपक्ष कौशिक


बिलासपुर : – नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भाजपा कार्यालय बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार कोरोना के रोकथाम में पुरी तरह से नाकाम है। जब कोरोना को लेकर जब तैयारी होनी थी तब गंभीर नही थे। केन्द्र सरकार में टीकाकरण अभियान को जन अभियान बनाने में जुटी थी तब यही प्रदेश मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टीकाकरण अभियान पर टीका टिप्पणी से नही चुकते थे।

जब पूरे प्रदेश में 70 लाख टीकाकरण का लक्ष्य था तो अभी करीब 48 लाख ही हुआ है। इसकी गति को तेज किया जाता तो कोरोना पर अंकुश लगाने में सफल हो सकते थे। लेकिन इस सरकार के पास कोई योजना है और हमारे सार्थक सुझावों पर भी अमल नही किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में प्रतिदिन 50 हजार कोरोना जांच हो रहे हैं और करीब 15 हजार पॉजिटिव मामले आ रहे है। इससे तय है कि तेजी से लगातार कोरोना का विस्तार हो रहा है। जांच को बढ़ाया जाना चाहिये। कोरोना के मामले मे प्रदेश की सरकार पूरी तरह से नाकाम और असफल है। प्रदेश में कोरोना जांच के बाद भी समय पर रिर्पोट नही मिल रहा है। यह भी कोरोना विस्तार का एक मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिलों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है।

उन्होंने कहा कि शराब में जो 400 करोड़ की सेस की राशि और डीएमएफ के पैसे का खर्चा कहां किया जा रहा है यह भी सबको बताना चाहिये। प्रदेश में कोरोना को लेकर पैसे की कमी नही है। केवल इच्छाशक्ती और सही योजना की कमी है। जिसके कारण ही कोरोना पर अंकुश लगाने में प्रदेश की सरकार असफल होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 6000 लोगों की मौत अब तक कोरोना के कारण हुई है। इन 380 दिनों में करीब 450 लोगों की मौतें हर माह हुई है। जो बेहद ही भयभीत करने वाला आंकड़ा है। जब प्रदेश की सरकार ने ही खुद ही स्वीकार है कि 18 अप्रैल को करीब 172 मौतें कोरोना के कारण हुई है। इससे केवल यही पता चलता है कि प्रदेश में स्थिति कैसी है?

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने सुझाव दिया है कि बिलासपुर में जिले मेडिकल टीम की भर्ती तत्काल हो, इसके साथ ही छात्रावासों में कोविड अस्थाई अस्पताल खोला जाये। इसके साथ ही सामाजिक संस्थाओं इस पीड़ाकाल में मदद ली जाये ताकी कोरोना की लडाई में सबकी सहभागिता तय हो सके। उन्होंने कहा कि रेल्वे की बोगियों में अस्थाई अस्पलात बनाने और तीन माह तक गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जाना चाहिये। इस दिशा में प्रशासन को जल्द फैसला लेना चाहिये।इस प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय व जिला महामंत्री मोहित जायसवाल शामिल हुए।

विरोध में कार्यकर्ता देंगे संकेतिक धरनाः सवन्नी
भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि प्रदेश सरकार हठधर्मिता के कारण कोरोना ने विकाल स्वरूप ले लिया है।नीति और नीयत सही होती तो इस कोरोना पर अंकुश लगाने प्रदेश सरकार असफल है। भाजपा के कार्यकर्ता कोरोना के जारी लड़ाई में जन सहयोग के लिये पूरे प्रदेश में कर रहें है। इसी क्रम 24 अप्रैल को एक साथ प्रदेश के विरोध में संकेतिक धरना कोरोना नियमों का पालन कर शामिल होंगे।

राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ कोविड करप्शन सेंटर बना गया है।कोरोना के नाम पर हर स्तर पर केवल अधिक दाम दवा व आवश्यक सामाग्री खरीदो अभियान चल रहा है। इस सबके बाद भी आक्सीजन,दवा, वेंटिलेटर व अस्पतालों में बिस्तरों की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिलों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। बिलासपुर जिला भी पीछे नही है। जिल में कुल कोरोना के मामले 36 हजार के समाने आयें करीब हैं। वर्तमान में एक्टिव केस 8 हजार से अधिक है। जिले में अब तक करीब तीन लाख 37 हजार 455 जांच हुए हैं। समय पर कोरोना का रिर्पोट नही मिल रहा है।जिसके कारण पर अंकुश लगाने में दिक्कतें आ रही है।साथ ही लैब की संख्या में भी जिले में बढ़े इसकी भी चिंता की जानी चाहिये।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *