बिलासपुर
2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को आज बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता और नागरिकों ने माॅल में संचालित पीवीआर सिनेमा में देखा। अतीत के काले अध्याय के रूप में अंकित गोधरा कांड की सच्चाई को देखकर लोगों की रूंह कांप उठी।
इस अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा गोधरा कांड की दुखद घटना पर आधारित यह साहसिक और सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म है। यह फिल्म कांग्रेस-प्रेरित, वामपंथी-उदारवादी नरेटिव को तोड़ते हुए वास्तविक घटनाओं को सबके सामने लाती है। फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। विधायक श्री शुक्ला ने इस प्रभावशाली फिल्म के पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है।
जिन्होंने न केवल सत्य को सामने रखा, बल्कि गोधरा कांड के पीड़ितों को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी है। साथ ही अपील किया कि इस बेहतरीन फिल्म को अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर देखें। विदित है की छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म टैक्स फ्री रहेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है।
Author Profile
Latest entries
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..
- जांजगीर चापा2024.11.17विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल की ग्राम जोगीदीप में बैठक सम्पन्न
- जांजगीर चापा2024.11.17भाजपा कार्यकर्ता रूपचंद साहू ने जन्मदिवस किया वृक्षारोपण