बिलासपुर 21/08/2022
छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने छलावा किया है। कांग्रेस ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार और 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने को कहा था, किंतु आज तक इन घोषणाओं पर अमल नहीं किया गया। इसके विरोध में 24 अगस्त को रायपुर में मुख्यमंत्री के निवास का घेराव किया जायेगा।
इसी परिपेक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर द्वारा लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से पं.देवकीनंदन स्कूल चौक तक मशाल रैली निकाली गई है। इस मौके पर छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं के सब्र का बांध टूट चुका है। प्रदेश के युवा बेरोजगारों ने कांग्रेस सरकार को साढ़े तीन साल का वक्त वादा निभाने के लिये दिया, लेकिन निकम्मी सरकार वादा निभाने में असफल रही, और बेरोजगारी भत्ते के वादे से मुकर रही है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है सरकार को सबक सिखाने का। सरकार युवाओं बेरोजगारो की समस्याओं की अनदेखी कर गहरी निद्रा में सोई हुई है।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि जिस तरह से आज युवा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरा हुआ है उसी तरह 24 अगस्त को रायपुर में आयोजित मुख्यमंत्री निवास घेराव में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल होने का आव्हान किया।
भाजयुमो द्वारा निकाली गई मशाल रैली गोल बाजार, सदर बाजार होते हुए देवकीनंदन चौक पहुॅच कर समाप्त हो गई। इस रैली को देखने लोग उमड़ पड़े।
मशाल रैली में विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, सुशांत शुक्ला, दुर्गेश पाण्डेय, दीपक शर्मा, रोशन सिंह, विवेक ताम्रकार, इंशु गुप्ता, रोहित मिश्रा, राहुल सराफ, अभिषेक चौबे, नीतिन पटेल, सिद्धार्थ शुक्ला, आशीष तिवारी, महर्षि बाजपेयी, मोनू रजक, ऋषभ चतुर्वेदी, मुकेश राव, वैभव गुप्ता, लव दीक्षित, दीपक साहू, निखिल श्रीवास, अंकित पाल, कुंदन दीवान, पिंकी नागवानी, अंकित मिश्रा, साहिल कश्यप, अभिषेक राज, आकाश निषाद, द्रोण सोनकलिहार, आशीष यादव, सी अंकित गुप्ता, यश गौरहा, साहिल भाभा, अशोक राजपूत, अभिषेक साव, सचिन सोनी, हेमंत सोनी, शिवा सोनी, अनुज वोहरा, प्रशांत मिश्रा, आशीष झा, हिमांश देवांगन, हिमांशु गुप्ता सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.12.03श्रद्धा और विश्वास का मिलन है शिव विवाह -लाटा महाराज
- बेलतरा2024.12.03विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से बेलतरा के वार्डों के लिए राशि स्वीकृत
- बेलतरा2024.12.03अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला का दो टूक..ईलाज नहीं तो शासकीय जमीन व बिल्डिंग छोड़ने की दी चेतावनीhttps://youtu.be/niquo1EK3sU?si=D22Oxi6-VkbeAqh5
- बिलासपुर2024.12.02अयोध्या के रामलला का दर्शन करना हम छत्तीसगढ़वासियों के लिए सौभाग्य : कौशिक