बिलासपुर : – जिले में कोरेना पीड़ितों की संख्या की बढ़ती दर को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने जिला प्रशासन से ब्लॉक स्तर में अस्थाई कोविड-अस्पताल खोलने की की मांग की है चर्चा के दौरान अध्यक्ष चौहान जी ने बताया कि” बिलासपुर जिले में कॉविड के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जिसको देखते हुए ब्लॉक स्तर में ही उन्हें सुविधा देना अत्यावश्यक हो चला है
इसी कारण मैंने जिला प्रशासन से ब्लॉक स्तर में अस्थाई अस्पताल आवश्यकतानुसार खोलने की मांग की है इससे पूर्व हमारे ब्लॉक स्तर के जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने ब्लॉक में अस्थाई कोविड-19 खोलने की मांग जिला प्रशासन से की थी उसी के समर्थन में एवं इसकी आवश्यकता के मद्देनजर मैंने भी यह मांग किया है उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में कोविड- की मरीजों संख्या लगातार बढ़ रही हैं ब्लॉक स्तर पर अगर उन्हें अस्पताल की सुविधा मिल जाती है तो मरीजों एवं उनके परिजनों को सुविधा मिलेगी मैं अपने जिले के निवासियों से या अपील करता हूं कि ऐसे समय में बिल्कुल धैर्य से करें पूरे जिला प्रशासन की टीम उनके साथ है कोविड प्रभावित मरीज ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं मैंने स्वयं अस्पताल व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। इस लॉक डाउन का नियम का पालन करें एवं किसी भी विपरीत परिस्थिति में निकटतम अस्पताल में संपर्क कर सुविधा का लाभ लेवे..
Author Profile
Latest entries
- बेलतरा2024.12.22विधायक सुशांत बनें जेडआरयूसीसी के सदस्य,रेल सेवा संबंधित विषयों पर देंगे सुझाव
- बेलतरा2024.12.22महतारी वंदन छत्तीसगढ़ की मातृ-शक्ति की आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में क्रांतिकारी पहल है : भाजपा
- रायपुर2024.12.22समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा आगामी 9 फरवरी को प्रदेश स्तरीय सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन
- छत्तीसगढ़2024.12.21कांग्रेस विधायकों द्वारा पत्रकार के साथ बतमीजी धक्कामुक्की मामले में भाजपा ने पूछा