बिलासपुर
संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती पर *विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी की बहनों* के द्वारा गुरुघासीदास प्रखंड के छोटी कोनी स्थित जैतखाम में पुष्प अर्पण कर सफल चढ़कर गुरु घासीदास जी बाबा को याद किया गया जिसमें बहनों के द्वारा बताया गया कि बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया।
उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को ‘मनखे-मनखे एक समान’ का प्रेरक संदेश देकर समानता और मानवता का पाठ पढ़ाया. लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की. समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले, सत्य की आराधना करने वाले और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा में उपयोग करने वाले सन्त थे। जिसमें दुर्गावाहिनी प्रांत सहसंयोजिका प्रीति दुबे, जिला सहसंयोजिका भूमिका रायल, बाल संस्कार केंद्र प्रमुख इंद्राणी कशयप्, नगर सहसंयोजिका अनन्या दुबे, श्रेया सोनी, प्रखंड अध्यक्ष लकी राजा जायसवाल, प्रखंड संयोजक नारायण दुबे, कलेश्वर कश्यप उपस्थित थ।
Author Profile
![ABHIJEET PANDEY](https://chhattishgarhrakhvar.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20220609_012225-150x150.jpg)
Latest entries
छत्तीसगढ़2024.12.21कांग्रेस विधायकों द्वारा पत्रकार के साथ बतमीजी धक्कामुक्की मामले में भाजपा ने पूछा
बिलासपुर2024.12.18कृषकों के विकास से होगा देश का विकास : कौशिक
छत्तीसगढ़2024.12.18विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा गुरु घासीदास की जयंती मनाई
छत्तीसगढ़2024.12.17विधायक सुशांत ने अमृत मिशन,बारदाने पर पूछें सवाल