सुबह टूटी पामगढ़ ब्रांच नहर के कारण सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। जिसके बाद किसान ठगा सा महसूस कर रहा है, किसानों के अनुसार खेत में छह से साथ फिट पानी खड़ा हो चुका है।
महम चौबीसी के गांव बैंसी के पास भिवानी ब्रांच नहर टूट गई। जिससे खरक जाटान व बैंसी गांवों के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है। जिसके बाद किसान मुवाजे की मांग कर रहे हैं। किसानों के अनुसार संबधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था, लेकिन समय पर राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया। किसानों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि अगर अधिकारी समय पर कार्यवाही करते तो पानी का फैलाव ज्यादा दूर तक नहीं हो पाता और किसान बर्बाद नहीं होता।
वहीं दूसरी ओर किसानों का कहना है कि विभाग की लापरवाही है, क्योंकि उन्हें समय पर सूचना दे गई थी, लेकिन छह घण्टे बाद राहत कार्य शुरू हो पाया। उन्होंने कहा कि खेत में करीब 7 फिट तक पानी खड़ा हो चुका है, जिससे गेहूं की फसल खराब हो चुकी है। अगली फसल की बिजाई भी मुश्किल है। किसानों ने सरकार से 25 हजार रुपए प्रति एकड़ मुवावजे की मांग की है ताकि खर्च पूरा हो सके।
Author Profile
Latest entries
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़2024.11.20भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल बाल बची..