एक व्यापारी मध्य प्रदेश के छोटे से गाँव का रहने वाला एक छोटा कारोबारी हूँ, कोरोना वायरस से संबंधित इलाज के बारे में मुझे लगता है कि मुझे जानकारी है, बचपन से मुझे सर्दी जुखाम के दौरान भयंकर फेफड़ो का संक्रमण होना अक्सर आम बात थी।
किसी भी ताकतवर एन्टी biotics से भी फायदा नही होता था, लेकिन केवल 5 लहसुन की कच्ची कली रात में गुड़ में लपेटकर चबाकर खा जाता था, और अगले 1 घण्टे तक पानी नही पिता था, जो संक्रमण किसी भी एंटीबायोटिक्स से ठीक नही होता था वो केवल एक खुराक में 99 प्रतिशत तक ठीक हो जाता था, मुझे ऐसा लगता है कि अगर कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को 3, 3 लहसुन की कलियां सुबह , दोपहर और शाम को गुड़ में लपेटकर खिला दे तो ये वायरस 4 से पांच दिन में पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा ये पक्का दावा है मेरा।
वैसे भी लहसुन एन्टी फंगल होती है, और कोरोना वायरस भी एक तरह का म्यूकस ही है। मानवता के नाते इस मैसेज पर ध्यान देवे। लहसुन खाने से मरीज़ को कोई नुकसान नही है, किंतु अगर ये वायरस खत्म होता है तो हिंदुस्तान कहा से कहा पहुँच जाएगा। इग्नोर मत करिए । अच्छा लगे तो आगे शेयर करे 🙏🌷जय माता दी🌷🙏
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.11.22अब तक 96 हजार क्विंटल धान की खरीदी..बिना किसी दिक्कत के धान बेच पाने से खुश हैं किसान
- स्मार्ट सिटी बिलासपुर2024.11.21बिलासपुर विकास दीप महोत्सव- 10 हजार दीपों से जगमग होगी अरपा, लेजर और लाइट शो से बिखरेगी सतरंगी छटा
- बिलासपुर2024.11.21धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को मिले पर्याप्त सुविधा:सुशांत शुक्ला
- छत्तीसगढ़2024.11.20विधायक सुशांत संग बेलतरा के लोगों ने देखी द साबरमती रिपोर्ट